Money in The Bank में हुई 5 ऐसी चीजें जो फैंस ने नहीं देखी

Enter caption

4) रे मिस्टीरियो बने ग्रैंड-स्लैम चैंपियन

Enter caption

रे मिस्टीरियो का सामना यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में समोआ जो से हुआ और उन्हें जीत भी हासिल हुई, परन्तु मैच का फिनिश कुछ ठीक नहीं रहा। दो मिनट से भी कम समय में ख़त्म हुए इस मैच में समोआ जो को नाक में चोट लगी थी, जिससे उनकी नाक से खून बहने लगा।

मैच में चाहे जो भी हुआ हो किन्तु काफी फैंस ने यह बात मिस कर दिया कि यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनते ही रे मिस्टीरियो WWE के कुल 21वें ग्रैंड-स्लैम चैंपियन बन गए हैं।

वो अपने लम्बे WWE करियर में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, WWE चैंपियन, टैग टीम चैंपियन और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: रे मिस्टीरियो के 2 मिनट के अंदर ही यूएस चैंपियन बनने के 5 कारण

3) मॉडर्न एरा की पहली ट्रिपल क्राउन चैंपियन बनी बेली

Enter caption

विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतकर उसी रात बेली ने कैश-इन करने का फैसला लिया था। बैकी लिंच पहले ही रॉ विमेंस टाइटल लेसी इवांस के खिलाफ सफल रूप से डिफेंड कर चुकी थी। परन्तु स्मैकडाउन विमेंस टाइटल उन्हें शार्लेट के हाथों गंवाना पड़ा।

बेली ने मौके का फायदा उठाया और MITB ब्रीफ़केस कैश-इन करते हुए स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनीं। शायद आप इस बात से वाकिफ ना हों कि बेली अकेली सुपरस्टार हैं जिन्होंने अपने करियर में रॉ विमेंस टाइटल, स्मैकडाउन विमेंस टाइटल और WWE टैग टीम टाइटल भी जीता है। इसलिए वो WWE में मौजूदा समय की पहली ट्रिपल क्राउन चैंपियन बन गई हैं।