# द सेकेंड चैलेंजर
Ad
मैकइंटायर ने इस हफ्ते रॉ की शुरूआत की। और रेसलमेनिया 36 में हुए मैच के बारे में बताया। रेसेलमेनिया 36 ऑफ एयर में बिग शो के साथ मैकइंटायर का मैच हुआ था। एंड्राडे ने फिर एंट्री कर मैकइंटायर को चैलेंज किया और दोनों के बीच मेन इवेंट में मैच हुआ। मैकइंटायर ने मैच तो जीत लिया लेकिन सैथ रॉलिंस ने उनके ऊपर हमला कर दिया। अब सैथ रॉलिंस नए प्रतिद्वंदी मैकइंटायर के बन गए है। दोनों के बीच जल्द ही इस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिल सकता है।
Edited by PANKAJ JOSHI