2010 के दशक में WWE के पास जॉन सीना (John Cena) को हील टर्न कराने का अच्छा मौका था और विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने इस चीज की लगभग मंजूरी दे ही दी थी। हालांकि, सीना का रिप्लेसमेंट न मिलने की वजह से विंस ने इस चीज को टाल दिया और सीना को हील टर्न कराने का अच्छा मौका कंपनी के हाथ से निकल गया। आपको बता दें, WWE में साल 2012 सीना के लिए काफी खराब साल रहा है।
ये भी पढ़ें: 2 कारण क्यों WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को फेस टर्न लेना चाहिए और 2 कारण क्यों हील सुपरस्टार ही बने रहना चाहिए
इस साल सीना WrestleMania 28 में द रॉक के खिलाफ मैच हारने, ब्रॉक लैसनर द्वारा पिटाई खाने और अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने से चूक गए थे। इतना सब होने की वजह से सीना को हील टर्न कराने का अच्छा मौका था लेकिन उनके बजाए सीएम पंक को हील टर्न कराया गया था। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो साल 2012 में सीना के हील टर्न लेने के बाद देखने को मिलती।
5- जॉन सीना WWE में खुद का nWo बनाते
अगर जॉन सीना साल 2012 में हील टर्न लेते तो उनके एटीट्यूड के साथ रेसलिंग स्टाइल में भी काफी बदलाव देखने को मिलता। यही नहीं, हील टर्न लेने के बाद सीना अपने स्तर के स्टार्स को अपनी टीम का हिस्सा बना सकते हैं और रैंडी ऑर्टन, बिग शो जैसे सुपरस्टार्स उनकी टीम में शामिल होने के लिए एकदम परफेक्ट थे।
ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: विंस मैकमैहन ने AEW सुपरस्टार को फोन किया, क्रिश्चियन के कंपनी छोड़ने पर बैकस्टेज प्रतिक्रिया
हालांकि, जॉन सीना के nWo फैक्शन का एकमात्र लक्ष्य टॉप पर बने रहना होता लेकिन इस दौरान नए स्टार्स को बनाया जा सकता था। इस प्रकार, WWE द शील्ड का क्रिएटिव तरीके से डेब्यू करा सकती थी और कर्टिस एक्सल, कोडी रोड्स nWo में फिट बैठते। इस प्रकार से, जॉन सीना का nWo WWE इतिहास का सबसे डोमिनेंट फैक्शन बन जाता।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।