WWE द्वारा इस महीने आयोजित होने वाले एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में अब दो सप्ताह से भी कम समय बचा है। इस इवेंट के लिए अभी तक 6 मैच बुक किए जा चुके हैं। इस पीपीवी में रॉ विमेंस टाइटल के लिए असुका और साशा बैंक्स के बीच सिंगल मैच देखने को मिलेगा। यह दोनों विमेंस रेसलर्स इस समय फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय है और इनकी रिंग स्किल भी बहुत अच्छी है।
ये भी पढ़ें:: 5 WWE सुपरस्टार्स जो शादीशुदा रहते हुए ऑन-स्क्रीन दूसरे स्टार्स के साथ रिलेशनशिप में थे
इस आर्टिकल में हम उन 5 चीजों के बारे में बात करेंगे जो साशा बैंक्स के एक्सट्रीम रूल्स 2020 पीपीवी में रॉ विमेंस टाइटल जीतने के बाद देखने को मिल सकती हैं।
5- साशा और बेली का विमेंस टैग टीम डिवीजन में प्रभाव बना रहे
साशा बैंक्स और बेली को स्मैकडाउन विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतकर लगभग एक महीना हो चुका है। यह विमेंस रेसलर्स अभी तक तीनों ही ब्रांड में विमेंस टैग टीम टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुकी है। इसके साथ ही इनका टैग टीम चैंपियंस के रूप में टाइटल रन पहले की तुलना में इस बार बहुत ज्यादा सफल रहा है। अगर एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में साशा रॉ विमेंस टाइटल जीत जाती है तो साशा और बेली का टैग टीम डिवीजन में प्रभाव बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया
4- WWE सुपरस्टार बेली को विमेंस टाइटल जीतकर अबतक बहुत समय हो चुका है
बेली ने पिछले साल 2019 के अक्टूबर महीने में शार्लेट फ्लेयर को हराकर स्मैकडाउन विमेंस टाइटल अपने नाम किया था और तब से लेकर अबतक इन्होंने इस चैंपियनशिप को हर बार सफलतापूर्वक डिफेंड किया है। अगर एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में साशा बैंक्स वर्तमान रॉ विमेंस चैंपियन असुका को हरा देती है तो शायद आने वाले कुछ और महीनों तक बेली स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप अपने पास रख सकती है।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए