WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 पीपीवी में द मिज (The Miz) ने आखिरकार अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया। किसी ने भी मिज के चैंपियन बनने की कल्पना नहीं की थी इसलिए यह चीज देखकर सभी हैरान रह गए थे। इससे पहले Elimination Chamber पीपीवी के दौरान बॉबी लैश्ले को अपना यूएस चैंपियनशिप गंवाना पड़ा था और द मिज, MVP के साथ बात-चीत करते हुए दिखाई दिए थे।ये भी पढ़ें: 4 कारणों से ड्रू मैकइंटायर Elimination Chamber 2021 में WWE चैंपियनशिप हार गएइसके बाद ड्रू मैकइंटायर के Elimination Chamber मैच जीतने के बाद बॉबी लैश्ले ने वहां आकर उनपर बुरी तरह हमला कर दिया। द मिज इसी चीज का फायदा उठाते हुए अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे और यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें चैंपियन बनाने के पीछे बॉबी लैश्ले और MVP का हाथ है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो द मिज के WWE चैंपियन बनने के बाद देखने को मिल सकती है।5- ड्रू मैकइंटायर Raw में द मिज को WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैंSomewhere, #AngryMizGirl pouts again. #WWEChamber @mikethemiz pic.twitter.com/0BOPl8pcpR— WWE Universe (@WWEUniverse) February 22, 2021ड्रू मैकइंटायर ने लंबे समय तक WWE चैंपियन के रूप में Raw की जिम्मेदारी संभाली है इसलिए वह WWE चैंपियनशिप को आसानी से अपने हाथ से जाने नहीं देंगे। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में वह द मिज को WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। हालांकि, द मिज एक चतुर सुपरस्टार हैं इसलिए वह इस मैच को टालने की भी कोशिश कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber में हुए सभी चैंपियनशिप मैच और उनके नतीजों पर एक नजरहालांकि, अगर यह मैच होता भी है तो ड्रू मैकइंटायर के मिज को हराकर एक बार फिर WWE चैंपियन बनने की संभावना न के बराबर होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि द मिज हर्ट बिजनेस की मदद से चैंपियन बने हैं और उन्हें चैंपियन बनाए रखने के लिए हर्ट बिजनेस इस मैच में भी दखल दे सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।