2- क्या रोड टू WrestleMania 37 के दौरान ब्रॉक लैसनर की वापसी होगी?
ब्रॉक लैसनर फिलहाल WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नही हैं लेकिन रोड टू WrestleMania के दौरान चीजें बदल सकती हैं। अब जबकि, बॉबी लैश्ले यूएस चैंपियनशिप हार चुके हैं इसलिए उनके ब्रॉक लैसनर के साथ ड्रीम मैच होने का रास्ता साफ हो चुका है।
इस वक्त ड्रू मैकइंटायर और लैश्ले दोनों ही सुपरस्टार्स WWE टाइटल पिक्चर का हिस्सा हैं और इसमें ब्रॉक लैसनर की भी वापसी हो सकती है़। हालांकि, अगर लैसनर वापसी करते हैं तो मिज ज्यादा देर तक चैंपियन नहीं रह पाएंगे। अगर लैसनर WWE चैंपियन बनते हैं तो एक बार फिर WrestleMania में वह मैकइंटायर के खिलाफ टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आ सकते हैं।
1- Fastlane में द मिज के WWE चैंपियनशिप के लिए मल्टी-मैन मैच देखने को मिल सकता है
द मिज जिस तरह WWE चैंपियन बने हैं उससे काफी हंगामा खड़ा हो गया है और ऐसा लग रहा है कि ड्रू मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले के अलावा शेमस भी मैकइंटायर के साथ दुश्मनी जारी रखते हुए टाइटल पिक्चर का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा एजे स्टाइल्स, डैमियन प्रीस्ट, ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार्स भी टाइटल पिक्चर का हिस्सा बन सकते हैं।
अगर ऐसा होता है तो WWE के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है और स्थिति संभालने के लिए Fastlane पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए मल्टी-मैन मैच बुक करने का फैसला किया जा सकता है।