WWE यूनिवर्स को हर साल सर्वाइवर सीरीज पीपीवी का इंतजार रहता है जबकि कुछ NXT फैंस ऐसे भी हैं जिन्हें हर साल NXT Takeover: WarGames का इंतजार रहता है। आपको बता देंं, Takeover: WarGames डबल रिंग के अंदर ट्रेडिशनल केज मैच के लिए जाना जाता है। इस पीपीवी में NXT के नए किंग्स, द अनडिस्प्यूटेड एरा की बादशाहत खत्म करने की पूरी कोशिश करेंगे।
वहीं, कैंडिस लीरे और शॉटजी ब्लैकहर्ट अलग-अलग मैच में अपने टीम को लीड करेंगी। कैंडिस लीरे के टीम में डकोटा काई, टोनी स्टॉर्म और रेकल गोंजालेज शामिल हैं जबकि ब्लैकहर्ट के टीम में NXT विमेंस चैंपियन लो शिराई, एम्बर मून और रिया रिप्ली शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिनकी WWE टेलीविजन पर वापसी की सख्त जरूरत है
इस इवेंट में एक ही चैंपियनशिप मैच होना है जहां लियो रफ, डैमियन प्रिस्ट और जॉनी गर्गानो के खिलाफ मैच में अपना NXT नॉर्थ अमेरिकन टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि NXT ने अपने इस इवेंट के लिए बड़े मैचों के साथ-साथ कुछ सरप्राइज भी प्लान कर रखे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चौंकाने वाली चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो NXT Takeover: WarGames में देखने को मिल सकते हैं।
5- टॉमैसो सिएम्पा NXT Takeover: WarGames में जीत दर्ज करेंगे
NXT Takeover: WarGames में टॉमैसो सिएम्पा का मुकाबला टिमथी थाचर से होने जा रहा है। सिएम्पा काफी समय से टाइटल पिक्चर से दूर हैं और उन्हें इस मैच में जीत की आवश्यकता है। टॉमैसो एक समय NXT के टॉप पर हुआ करते थे, हालांकि, लगातार हार से उनके कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ है। इस पीपीवी में थाचर के खिलाफ शानदार मैच के बाद अगर टॉमैसो सिएम्पा उन्हें हराने में कामयाब होते हैं तो उन्हें काफी मोमेंटम प्राप्त होगा।
ये भी पढ़ें: 5 यादगार पल जो साल 2020 में WWE के एमवे सेंटर में देखने को मिले थे
इस मोमेंटम का फायदा उठाकर टॉमैसो NXT में अपने कैरेक्टर को नए सिरे से बिल्ड कर सकते हैं और आगे चलकर वह NXT चैंपियन फिन बैलर के लिए बेहतरीन प्रतिदंद्वी साबित हो सकते हैं।