कोरोना महामारी के दौरान WWE को अपने शोज में बदलाव करने के साथ-साथ अपनी सोच भी क्रिएटिव करनी पड़ी थी। आपको बता दें, शुरूआत में WWE ने सभी शोज को अपने परफॉर्मेंस सेंटर में शिफ्ट कर दिया था और इसके बाद कंपनी अपने शोज का आयोजन फ्लोरिडा के एमवे सेंटर में करने लगी। WWE ने अगस्त 2020 से इस सेंटर में अपने शोज को ब्रॉडकास्ट करना शुरू किया था और इन शोज के दौरान फैंस भी इंटरनेट के माध्यम से एरीना में उपस्थित रहते थे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो अपने शर्तो पर रिटायर हुए और 5 जिन्हें मजबूरन रिटायर होना पड़ा
आपको बता दें, WWE जल्द ही अपने शोज को फ्लोरिडा के एमवे सेंटर से सेंट पिट्सबर्ग के ट्रॉपिकाना फील्ड में शिफ्ट करने जा रही है। एमवे सेंटर में WWE शोज के दौरान हाल ही में हुई यादें जुड़ी हुई है और इस आर्टिकल में हम WWE से जुड़ी 5 ऐसे यादगार पलों का जिक्र करने वाले हैं जो कि एमवे सेंटर में देखने को मिली थी।
5- WWE सुपरस्टार बेली का साशा बैंक्स को धोखा देना
बेली और साशा बैंक्स ने परफॉर्मेंस सेंटर में एक टीम के रूप में WWE रोस्टर को काफी डोमिनेंट किया था। आपको बता दें, उस वक्त ये दोनों दोनों सुपरस्टार्स विमेंस टैग टीम चैंपियन के रूप में दोनों ब्रांड्स में दिखाई देती थी और असुका & कायरी सेन के साथ इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड फैंस को काफी पसंद आया था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें फैंस के भारी विरोध के बाद अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा
इसके बाद एमवे सेंटर में आने के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के रिश्ते में दरार आनी शुरू हुई और पेबैक पीपीवी में शायना बैजलर और नाया जैक्स के खिलाफ विमेंस टैग टीम टाइटल हारने के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के रिश्ते में और भी खटास आ गई। इसके एक हफ्ते बाद स्मैकडाउन में बेली और साशा बैंक्स को विमेंस टैग टीम मैच में लड़ने का मौका मिला, हालांकि, बेली और साशा की जोड़ी यह मैच जीतने में नाकाम रही।
इस हार के बाद बेली के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने साशा बैंक्स को धोखा देते हुए उनपर स्टील चेयर से हमला कर दिया।