WWE सुपरस्टार्स सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने फैंस के साथ जुड़ने के लिए करते हैं, साथ ही कई सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जो अपने मैचों और ब्रांड को भी प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से ट्विटर WWE सुपरस्टार्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं जिसका इस्तेमाल कर सुपरस्टार्स फैंस के बीच अपने मन की बात रखते हैं और आपको बता दें, ट्विटर पर लाखों फैंस अपने-अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स के साथ जुड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें: साल 2020 में यूट्यूब पर WWE के सबसे ज्यादा देखे गए 5 वीडियो
इन सब चीजों के अलावा WWE सुपरस्टार्स अकसर ट्विटर के जरिए अपने ऑन-स्क्रीन दुश्मन पर निशाना साध कर अपने फ्यूड को बिल्ड करते हैं। हालांकि, कई बार ऐसा भी देखने को मिला है जब सुपरस्टार्स कुछ ऐसा ट्वीट कर देते हैं जो फैंस को बिलकुल भी पसंद नही आता है और इस कारण कई WWE सुपरस्टार्स को मजबूरी में अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें फैंस के विरोध के बाद अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा था।
5- WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन ने डॉनल्ड ट्रंप को लेकर किया गया ट्वीट डिलीट किया
WWE हॉल ऑफ फेमर डॉनल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच हुआ हाल ही में संपन्न हुआ अमेरिकी राष्ट्रपति विवादों से भरा था और स्मैकडाउन सुपरस्टार डेनियल ब्रायन ने इस चीज को टीवी पर देखने का फैसला किया। डिबेट को देखते वक्त ब्रायन ने सुना कि ट्रंप खुद को जातिवाद में यकीन न रखने वाला इंसान कह रहे थे और ब्रायन यह सुनने के बाद खुद को ट्वीट करने से रोक नही पाएं।
ये भी पढ़ें: 5 बेकार फिनिशिंग मूव जिनका WWE सुपरस्टार इस्तेमाल कर चुके हैं
ब्रायन के ट्वीट करने के बाद कई फैंस ब्रायन के इस ट्वीट से सहमत थे जबकि ऐसे फैंस भी काफी थे जो ब्रायन के इस ट्वीट का विरोध कर रहे थे। जब विरोध बढ़ने लगा तो डेनियल ब्रायन ने बिना देरी करते हुए इस ट्वीट को डिलीट करने में ही अपनी भलाई समझी।