5 WWE सुपरस्टार्स जो अपने शर्तो पर रिटायर हुए और 5 जिन्हें मजबूरन रिटायर होना पड़ा 

द रॉक और सीएम पंक
द रॉक और सीएम पंक

WWE एक ऐसी रेसलिंग कंपनी है जहां हर एक युवा रेसलर अपना करियर बनाना चाहता है। हालांकि, WWE में यह कहना मुश्किल है कि कौन सा सुपरस्टार कितने वक्त तक कंपनी के साथ जुड़ा रहने वाला है। कंपनी में ऐसे काफी सुपरस्टार्स हुए जिन्होंने कंपनी में एक शानदार करियर के बाद अपने शर्तो पर रिटायरमेंट लिया जबकि कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हुए हैं जिन्हें गंभीर इंजरी के कारण रिटायरमेंट लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें फैंस के भारी विरोध के बाद अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा

इसके अलावा कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हुए जिन्होंने कंपनी से झगड़ा होने के बाद WWE छोड़ दिया। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले जिन्होंने अपनी शर्तो पर रिटायरमेंट लिया और 5 सुपरस्टार्स जिन्हें मजबूरन रिटायरमेंट लेना पड़ा।

5- बतिस्ता WWE से अपने शर्तो पर रिटायर हुए

बतिस्ता
बतिस्ता

बतिस्ता को अपने WWE करियर में काफी सफलता मिली थी और आपको बता दें, बतिस्ता कंपनी में 8 साल के करियर के दौरान 6 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे थे। हालांकि, बतिस्ता साल 2010 में कंपनी से नाखुश होकर हॉलीवुड में चले गए और साल 2014 में एक बार फिर उनकी वापसी हुई।

ये भी पढ़ें: साल 2020 में यूट्यूब पर WWE के सबसे ज्यादा देखे गए 5 वीडियो

इसके 5 साल बाद बतिस्ता को रेसलमेनिया 35 में ट्रिपल एच के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला। आपको बता दें, बतिस्ता ने खुद ट्रिपल एच के खिलाफ मैच लड़ने की मांग की थी, हालांकि, वह यह मैच हार गए। इस मैच के बाद बतिस्ता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खुलासा किया कि यह उनके करियर का आखिरी मैच था।

5- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को WWE से मजबूरन रिटायर होना पड़ा

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

WWE को सफल बनाने में स्टीव ऑस्टिन का बहुत बड़ा हाथ रहा है और आपको बता दें, जब वह अपने करियर के शिखर पर थे तो उस वक्त WWE की रेटिंग आसमान छू रही थी। हालांकि, समरस्लैम में ओवेन हार्ट के द्वारा दिए गए पाईलड्राइवर मूव की वजह से ऑस्टिन की गर्दन टूट गई थी। इसके बाद स्टोन कोल्ड ने साल 2003 में रेसलमेनिया 19 में द रॉक के खिलाफ अपना आखिरी मैच लड़ा जहां स्टोन कोल्ड को हार का सामना पड़ा।

आपको बता देंं, स्टोन कोल्ड अपने रिटायरमेंट से बिलकुल भी खुश नहीं थे और वह 5 से 6 साल और रेसलिंग करना चाहते थे।

4- ट्रिश स्ट्रेटस WWE से अपने शर्तो पर रिटायर हुई

ट्रिश स्ट्रेटस
ट्रिश स्ट्रेटस

ट्रिश स्ट्रेटस को WWE इतिहास के महानतम विमेंस सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है और आपको बता दें, ट्रिश ने WWE में दो बड़े रिटायरमेंट मैच लड़े। ट्रिश स्ट्रेटस ने साल 2006 में हुए अपने पहले रिटायरमेंट मैच में लिटा को हराकर अपने 7 साल के लैजेंडरी करियर का अंत कर दिया।

इसके बाद ट्रिश स्ट्रेटस ने WWE में अपना आखिरी रिटायरमेंट मैच समरस्लैम 2019 में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ लड़ा था और फ्लेयर इस मैच में स्ट्रेटस को हराने में कामयाब रही थी।

4- पेज WWE से अपने शर्तो पर रिटायर नही हुई

पेज
पेज

WWE ने पेज को 20 साल की उम्र होने से पहले ही कंपनी में साइन कर लिया था और इस वजह से वह कंपनी द्वारा साइन की गई सबसे युवा टैलेंट्स में से एक बन गई थी। हालांकि, WWE में अपने आखिरी कुछ सालों में पेज को कई इंजरी हुई और इसके बाद एक हाउस शो के दौरान हुए एक्सीडेंट के बाद WWE ने उन्हें दुबारा मैच लड़ने नही दिया। इसके बाद पेज को 26 साल की उम्र में रेसलिंग से संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।

3- शॉन माइकल्स WWE से अपने शर्तो पर रिटायर हुए

शॉन माइकल्स
शॉन माइकल्स

WWE लैजेंड शॉन माइकल्स का रेसलमेनिया का रिकॉर्ड उतना अच्छा नही रहा था लेकिन रेसलमेनिया में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने की वजह से उन्हें मिस्टर रेसलमेनिया के रूप में जाना जाता है। शॉन ने रेसलमेनिया 26 में द अंडरटेकर के खिलाफ मैच के बाद WWE में अपने शानदार करियर को अलविदा कह दिया था। हालांकि, शॉन ने क्राउन ज्वेल में रिटायरमेंट से वापसी कर मैच लड़ा था लेकिन शॉन को बाद में अपनी गलती का एहसास हुआ।

3- क्रिश्चियन WWE से अपने शर्तो पर रिटायर नही हुए

क्रिश्चियन
क्रिश्चियन

पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन क्रिश्चियन को WWE में काफी सफलता मिली थी लेकिन वह अपने WWE करियर का अपने शर्तो पर अंत नही कर सके।आपको बता दें, क्रिश्चियन को रिंग में मैच लड़े करीब 6 साल हो चुके हैं और जब वह अपना आखिरी मैच लड़ने के बाद इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के चैलेंज करने वाले थे तो कंकशन की वजह से उन्हें रिटायरमेंट लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

हालांकि, क्रिश्चियन ने साल 2020 में ऑर्टन के खिलाफ मैच लड़ा था लेकिन यह एक आम मैच नहीं था।

2- कर्ट एंगल WWE से अपने शर्तो पर रिटायर हुए

कर्ट एंगल
कर्ट एंगल

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल WWE में आने के कुछ समय बाद ही मेन इवेंट सुपरस्टार बन गए और वह जल्द ही वर्ल्ड चैंपियन भी बनने में कामयाब रहे थे। हालांकि, उन्होंने WWE अपने शर्तो पर नही छोड़ा था लेकिन साल 2017 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किये जाने के बाद एक बार फिर उनकी कंपनी में वापसी हुई।

इसके बाद उन्होंने रेसलमेनिया 35 में बैरन काॅर्बिन के खिलाफ आखिरी मैच लड़कर अपने शानदार करियर को अलविदा कर दिया।

2- द रॉक WWE से अपने शर्तो पर रिटायर नही हुए

द रॉक
द रॉक

द रॉक के द्वारा रेसलमेनिया 29 में लड़ा गया मैच उनके WWE करियर का आखिरी मैच नही था बल्कि इसके बाद भी वह रेसलमेनिया 32 में मैच लड़ते हुए नजर आए थे जहां उन्होंने एरिक रोवन को 6 सेकेंड के भीतर हरा दिया था। आपको बता दें, जॉन सीना के खिलाफ साल 2013 में हुए रेसलमेनिया मैच में रॉक को पेट में गंभीर चोट आई थी और इसके बाद उन्होंने खुद को रिटायर मान लिया था।

इसके बाद भी रॉक के रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच होनेे की बात सामने आई लेकिन ये मैच कभी भी देखने को नही मिले।

1- द अंडरटेकर WWE में अपने शर्तो पर रिटायर हुए

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

WWE में द अंडरटेकर की लैगेसी को मैच कर पाना किसी भी सुपरस्टार के लिए काफी कठिन होगा और वह अपने करियर को भी शानदार अंदाज में खत्म करने में कामयाब रहे। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि फिनोम ने रेसलमेनिया 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ बोनयार्ड मैच लड़ा था।

यह मैच न केवल शानदार था बल्कि यह टेकर के करियर का आखिरी मैच साबित हुआ और हाल ही में संपन्न हुए फाइनल फेयरवेल के जरिए डैडमैन ने अपने WWE करियर का अपने शर्तो पर अंत कर लिया।

1- सीएम पंक WWE से अपने शर्तो पर रिटायर नही हुए

सीएम पंक
सीएम पंक

सीएम पंक को WWE छोड़े हुए लगभग 7 साल बीत चुके हैं और आपको बता दें, पंक आखिरी बार रॉयल रंबल 2014 में दिखाई दिए थे। हालांकि, पंक के WWE में काफी साल बचे हुए थे लेकिन कंपनी के साथ रिश्ते खराब होने की वजह से उन्होंने WWE छोड़ने का फैसला किया। वर्तमान समय में भी पंक और WWE के रिश्ते में कोई सुधार नही आई और ऐसा लग रहा है कि पंक अब शायद ही रिंग में मैच लड़ते हुए दिखाई दिए हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now