रैंडी ऑर्टन इस वक्त WWE Raw के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक हैं, वहीं एलेक्सा ब्लिस हाल ही में अपने कैरेक्टर में बदलाव करते हुए द फीन्ड ब्रे वायट के साथ आ चुकी है। आपको बता दें, रैंडी ऑर्टन इस हफ्ते WWE Raw के दौरान एलेक्सा ब्लिस के स्पेशल सैगमेंट मोमेंट ऑफ ब्लिस में गेस्ट के रूप में नजर आने वाले हैं। आपको बता दें, पिछले हफ्ते Raw के मेन इवेंट में हुए रैंडी ऑर्टन vs एजे स्टाइल्स के मैच के दौरान द फीन्ड के दखल की वजह से ऑर्टन मैच हार गए थे।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो इंटरजेंडर रेसलिंग के खिलाफ हैं और 2 जो इसे सपोर्ट करते हैंसंभावना है कि इस हफ्ते WWE Raw में मोमेंट ऑफ ब्लिस के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। रैंडी ऑर्टन को भी यह बात जरूर पता होगी और ऐसा लग रहा है कि इस सैगमेंट के लिए वह पूरी तैयारी के साथ आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw में रैंडी ऑर्टन और एलेक्सा ब्लिस के सैगमेंट के दौरान देखने को मिल सकती है।5- रैंडी ऑर्टन WWE Raw में एलेक्सा ब्लिस को RKO दे सकते हैंAlexa Bliss has been eating this role up, the fiend should be embarrassed pic.twitter.com/ZgbmWzKwZr— Tina Bobina Ho. (@Queenofallerass) November 24, 2020जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एलेक्सा ब्लिस, द फीन्ड के साथ आ चुकी है और आर्टन को पिछले हफ्ते WWE Raw में द फीन्ड के दखल की वजह से एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था। संभावना है कि अपनी हार का बदला लेने के लिए ऑर्टन इस हफ्ते Raw में मोमेंट ऑफ ब्लिस के दौरान एलेक्सा ब्लिस को RKO दे सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्हें साइन करने के 1 साल के अंदर ही कंपनी से रिलीज कर दिया गयायह बात तो पक्की है कि फीन्ड, ब्लिस पर हुए हमले से खुश नही होगें और इसके बाद वह भी रिंग में दिखाई दे सकते हैं। आपको बता दें, ऑर्टन अगर एलेक्सा ब्लिस को RKO देते हैं तो यह पहला मौका नहीं होगा बल्कि वह अतीत में एक और विमेंस सुपरस्टार बेथ फीनिक्स को RKO दे चुके हैं।