WWE में इंटरजेंडर रेसलिंग के बारे में चर्चा करना प्रतिबंधित है और कंपनी यह चीज साफ कर चुकी है कि वे अपने प्रमोशन में इस तरह के मैच कराने के खिलाफ हैं। साल 2019 की शुरुआत में WWE ने नाया जैक्स को मेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बनाकर इंटरजेंडर मैच कराने के संकेत दिए थे लेकिन अभी तक WWE में ये मैच देखने को नही मिले हैं।
ये भी पढ़ें: 5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्हें साइन करने के 1 साल के अंदर ही कंपनी से रिलीज कर दिया गया
आपको बता दें, एक ऐसा समय था जब WWE टीवी और पीपीवी में बड़े मौकों पर इंटरजेंडर मैच अकसर देखने को मिला करते थे। साल 2003 में क्रिस जैरिको ने क्रिश्चियन के साथ मिलकर इंटरजेंडर टैग टीम मैच में लिटा और ट्रिश स्ट्रेटस की टीम को हराया था। इसके अलावा चायना जब इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हुआ करती थी तो वह अकसर ही मेंस सुपरस्टार्स का सामना किया करती थी।
हालांकि, अब WWE में चीजें काफी बदल चुकी है और वर्तमान समय में WWE में कुछ लोग इंटरजेंडर मैच होते हुए देखना चाहते थे जबकि कुछ लोग इसके खिलाफ हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि इंटरजेंडर रेसलिंग के खिलाफ हैं और 2 जो इसे सपोर्ट करते हैं।
5- WWE सुपरस्टार रोंडा राउजी को इंटरजेंडर मैच पसंद नहीं है
रोंडा राउजी ने WWE में डेब्यू करने से पहले The Daily Beast को दिए इंटरव्यू में इंटरजेंडर मैच के बारे में बात की थी। रोंडा के अनुसार, टीवी पर मेंस सुपरस्टार का विमेंस सुपरस्टार के खिलाफ मैच कराना काफी खराब आईडिया है। हालांकि, रोंडा इंटरजेंडर मैच के खिलाफ है लेकिन उन्होंने WWE में अपना पहला मैच मिक्स्ड टैग टीम मैच लड़ा था।
ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिससे Raw में एजे स्टाइल्स vs कीथ ली vs रिडल नंबर 1 कंटेंडर मैच का अंत हो सकता है
आपको बता दें, रोंडा ने रेसलमेनिया 34 में कर्ट एंगल के साथ मिलकर ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन की टीम का सामना किया था। इस मैच के दौरान कुछ पल ऐसे भी देखने को मिले जहां रोंडा ने वन-ऑन-वन ट्रिपल एच का सामना किया और फैंस को भी इस मैच में रोंडा का ट्रिपल एच से भिड़ना काफी पसंद आया था।
4- बेली WWE में इंटरजेंडर मैच का हिस्सा बनना चाहती हैं
बेली वर्तमान समय में WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं और यह पूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन इस वक्त ब्लू ब्रांड में हील सुपरस्टार के रूप में काफी शानदार काम कर रही है। आपको बता दें, बेली अतीत में इंटरजेंडर मैच बारे में अपनी राय दे चुकी है और बेली के अनुसार, अगर उन्हें मौका मिले तो वह WWE में इंटरजेंडर मैच का हिस्सा बनना चाहेंगी।
3- सैथ राॅलिंस WWE में इंटरजेंडर मैच कराने के आईडिया के बिलकुल खिलाफ हैं
सैथ रॉलिंंस की पार्टनर बैकी लिंच WWE में इंटरजेंडर मैच कराने के खिलाफ नही हैं लेकिन इस बारे में सैथ राॅलिंस का कुछ और ही मानना है। सैथ राॅलिंस WWE में इंटरजेंडर मैच केे पक्ष मेंं नही है और उनकेे अनुसार, असल जिंदगी में इस तरह के मैच करानेे के बारे में सोचना गलत है।
हालांकि, रॉलिंंस इंटरजेंडर मैच के फैन नही हैं लेकिन WWE में वह बैकी लिंच के साथ मिलकर कई मौकों पर मिक्स्ड टैग टीम मैच लड़ चुके हैं।
2- WWE सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर रेसलमेनिया में रोंडा राउजी का सामना करना चाहते हैं
डॉल्फ जिगलर न केवल WWE के बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक हैं बल्कि उनमें यह क्षमता है कि वह रिंग में अपने प्रतिदंद्वी से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा सकते हैं। यही कारण है कि WWE ने समरस्लैम 2019 में डॉल्फ जिगलर का मुकाबला गोल्डबर्ग से कराया और जिगलर ने इस मैच में बिलकुल भी निराश नही किया।
आपको बता दें, जिगलर से जब हाल ही में एक फैन ने पूछा कि अगले साल रेसलमेनिया में वह किस सुपरस्टार का सामना करना चाहते हैं तो जिगलर ने रोंडा राउजी का नाम लिया था।
1- ट्रिपल एच WWE में इंटरजेंडर मैच के खिलाफ हैं
WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच ने विमेंस रेसलिंग के लिए काफी कुछ किया है और NXT में उनके द्वारा किये गए काम की वजह से ही WWE में विमेंस रेवोल्यूशन को सफलता मिल पाई थी। हालांकि, ट्रिपल एच ने विमेंस सुपरस्टार्स को स्पॉटलाइट में लाने के लिए काफी कुछ किया है लेकिन वह WWE में इंटरजेंडर मैच के खिलाफ हैं।
आपको बता दें, ट्रिपल एच का मानना है कि विमेंस सुपरस्टार्स को रिंग में सफल होने के लिए मेंस सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ने की कोई आवश्यकता नही है।