WWE Survivor Series 2020 पीपीवी काफी शानदार पीपीवी साबित हुआ था जहां Raw और SmackDown के बीच ब्रांड बैटल देखने में फैंस को काफी मजा आया था। इस शानदार पीपीवी के समाप्त होने के बाद सभी को Raw के एक बेहतरीन एपिसोड की उम्मीद थी और पिछले हफ्ते हुए Raw के एपिसोड ने भी ज्यादा निराश नही किया। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले हफ्ते Raw में कीथ ली, रिडल और एजे स्टाइल्स अपने-अपने मैच जीतकर नबंर 1 कंटेंडर मैच में जगह बनाने में कामयाब रहे थे।ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो WWE Raw में इस हफ्ते देखने को मिल सकती हैThe stage is set for a high-stakes Triple Threat Match next Monday on #WWERaw!@RealKeithLee @SuperKingofBros @AJStylesOrg https://t.co/F5Fs9iNIW5— WWE (@WWE) November 25, 2020आपको बता दें, इस हफ्ते Raw में ये तीनों सुपरस्टार्स WWE चैंपियनशिप के नंबर 1कंटेंडर के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच में भिड़ेंगे और इस मैच के विजेता को WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के साथ फ्यूड करने का मौका मिलेगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते Raw में WWE चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर मैच के दौरान देखने को मिल सकती है।5- रिडल WWE Raw में सबको चौंकाते हुए ट्रिपल थ्रेट मैच जीतेंगे?रिडलरिडल ने पिछले हफ्ते Raw में नंबर 1 कंटेंडर क्वालिफाइंग मैच में चार बार के वर्ल्ड चैंपियन शेमस को हराकर सभी चौंका दिया था। रिडल उस मैच में एक अंडरडॉग के तौर पर उतरे थे और उनके लिए शेमस जैसे ताकतवर सुपरस्टार को हराना कोई आसान काम नही था लेकिन रिडल यह मैच जीतने में कामयाब रहे। हालांकि, कीथ ली और एजे स्टाइल्स के नंबर 1 कंटेंडर मैच जीतने की संभावना ज्यादा लग रही है लेकिन रिडल को भी हल्के में नही लिया जा सकता है।.@WWESheamus and @SuperKingofBros left it all in the ring last night on #WWERaw! 👊 pic.twitter.com/mPZTxLFJzf— WWE (@WWE) November 24, 2020ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन कर चुके हैंआपको याद दिला दें, रिडल इस साल की शुरुआत में एजे स्टाइल्स को हरा चुके हैं और वह यह मैच जीतकर एक बार फिर फैंस को चौंका सकते हैं।