Survivor Series 2020 के बाद हुआ WWE Raw का एपिसोड कुछ खास नही रहा था और यही वजह है कि WWE इस हफ्ते Raw को रोचक बनाना चाहेगा ताकि फैंस अगले पीपीवी TLC यानि टेबल लैडर्स एंड चेयर्स के लिए उत्साहित हो सके। फैंस इस हफ्ते Raw में WWE चैंपियनशिप के लिए होने जा रहे नबंर 1 कंटेंडर मैच को देखने के लिए जरूर रोमांचित होंगे लेकिन संभावना है कि इस मैच के दौरान काफी ड्रामा देखने को मिल सकता है।ये भी पढ़ें: इस हफ्ते WWE SmackDown से जुड़ी 5 बड़ी कहानियां जो आपको जाननी चाहिएइन सब चीजों के अलावा इस हफ्ते Raw में WWE के अगले पीपीवी TLC के लिए कई टाइटल मैचों की भी घोषणा हो सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चौंकाने वाली चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती है।5- ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE Raw में वापसी कर ड्रू मैकइंटायर के नए चैलेंजर बनेंगेBREAKING: WWE Digital has learned that @BraunStrowman has been suspended indefinitely for putting his hands on WWE official @ScrapDaddyAP. https://t.co/WqWIBFnv1g— WWE (@WWE) November 24, 2020पिछले हफ्ते Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE प्रोड्यूसर एडम पियर्स पर हमला किया था और इस वजह से उन्हें सस्पैंड कर दिया गया था। अफवाहों की माने तो ब्रॉन स्ट्रोमैन TLC पीपीवी में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के प्रतिदंद्वी हो सकते हैं। इसलिए संभावना है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन सस्पैंड होने के बावजूद इस हफ्ते Raw में वापसी करते हुए खुद को ड्रू मैकइंटायर का चैलेंजर बनाने की मांग कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आपको WWE में दिखाई दी एंग्री मिज गर्ल केली के बारे में जरूर जाननी चाहिएBraun Strowman just got himself fined, suspended, or both for putting his hands on, and then headbutting Adam Pearce.No #WWEChampionship opportunity for him. #WWERAW— Jiminy Scruff: Tis the Season for Titans (@jshaggy1983) November 24, 2020यह देखना रोचक होगा कि WWE मैनेजमेंट टीम उनकी बात मान जाती है या फिर सिक्योरिटी को बुलाकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को बिल्डिंग से बाहर कर दिया जाएगा। अगर मॉन्स्टर अमंग मैन को बिल्डिंग से बाहर करने की कोशिश की जाएगी तो यह बात तो पक्की है कि वह सिक्योरिटी टीम पर बुरी तरह हमला कर देंगे।संभावना यह भी है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को इस हफ्ते Raw में WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए होने जा रहे मैच में शामिल किया जा सकता है।