TLC 2020 पीपीवी के सफल आयोजन के बाद WWE ने अपने सभी शोज के दौरान मोमेंटम जारी रखा। WWE के तीनों ही ब्रांड्स में कुछ नए फ्यूड्स और मैच देखने को मिले हैं और ऐसा लग रहा है कि कंपनी नए साल के लिए अपने शोज के तैयारियों में जुट गई है। अगर RAW की बात करें तो पिछले हफ्ते के एपिसोड के दौरान शेमस और कीथ ली के बीच झड़प देखने को मिली थी और संभावना है कि जल्द ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड की शुरुआत हो सकती है।
ये भी पढ़ें: ब्रांड न्यू इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बिग ई के लिए 5 धमाकेदार प्रतिद्वंदी
वहीं, पिछले हफ्ते SmackDown में बिग ई नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने थे और डेनियल ब्रायन भी जे उसो को हराने में कामयाब रहे थे, हालांकि, केविन ओवेंस को एक बार फिर रोमन रेंस के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अगर NXT की बात की जाए तो पिछले हफ्ते के एपिसोड के दौरान मर्सिडीज मार्टिनेज की वापसी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम 5 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE RAW, NXT और SmackDown में जरूर होनी चाहिए।
5- हार्डी ब्रोज WWE RAW में हर्ट बिजनेस को हराएं
ऐसा लग रहा है कि रिडल & जैफ हार्डी और हर्ट बिजनेस के बॉबी लैश्ले & MVP के बीच फ्यूड की शुरुआत हो चुकी है। आपको बता दें, पिछले हफ्ते RAW में इन दोनों टैग टीम्स के बीच मैच देखने को मिला था जहां बॉबी लैश्ले ने हार्डी को हर्ट लॉक में जकड़ते हुए टैप आउट कराते हुए मैच जीता था। इस हफ्ते RAW में भी इन दोनों टीम्स की दुश्मनी जारी रखते हुए रिमैच कराना चाहिए।
ये भी पढ़ें: WWE द्वारा साल 2020 में रिलीज किये गए 7 बड़े सुपरस्टार्स आज कहां हैं
यही नहीं, इस रिमैच में हार्डी ब्रोज की जीत होनी चाहिए ताकि रिडल, बॉबी लैश्ले के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच लड़ने के एक कदम और करीब पहुंच जाए। शायद यही वजह है कि WWE ने रिडल की जोड़ी जैफ हार्डी जैसे लोकप्रिय सुपरस्टार के साथ बनाई है ताकि उन्हें फैंस का सपोर्ट मिल सके।