पिछले हफ्ते SmackDown के क्रिसमस स्पेशल एपिसोड के दौरान बिग ई आखिरकार सैमी जेन को हराते हुए नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने। आपको बता दें, WWE ड्राफ्ट में बिग ई को न्यू डे से अलग किये जाने के बाद से ही फैंस उनके सिंगल्स स्टार के रूप में पुश के रूप में मांग कर रहे थे और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में जीत के साथ ही ऐसा लग रहा है कि बिग ई का सिंगल्स स्टार के रूप में पुश शुरू हो चुका है।ये भी पढ़ें: WWE द्वारा साल 2020 में रिलीज किये गए 7 बड़े सुपरस्टार्स आज कहां हैंयही नहीं, बिग ई अपने पुराने न्यू डे गिमिक को छोड़कर नए रूप में आ चुके हैं और इसके साथ ही, अब वह नए थीम सांग के साथ एरीना में एंट्री करने लगे हैं। बिग ई के साल 2021 में WWE का अगला बड़ा सुपरस्टार बनने की संभावना है और यह देखना रोचक होगा कि वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में किस तरह परफॉर्म करने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बिग ई के अगले प्रतिदंद्वी हो सकते हैं।5- WWE SmackDown सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक से होगा बिग ई का मुकाबला? View this post on Instagram A post shared by Aleister Black (@aleister_black)एलिस्टर ब्लैक WWE में लंबे वक्त से नही दिखाई दिए हैं और आपको बता दें, सैथ राॅलिंस & मर्फी के खिलाफ मैच में अपनी एक आंख गंवाने के बाद से ही ब्लैक ने हील टर्न ले लिया था। लंबे समय से टेलीविजन पर न दिखने के वजह से फैंस एलिस्टर ब्लैक को लगभग भूल चुके हैं और SmackDown में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बिग ई से फ्यूड करने से उन्हें काफी फायदा होगा। यही नहीं, ब्लैक को टाइटल फ्यूड में दिखे हुए लंबा वक्त बीत चुका है और वह चैंपियनशिप फ्यूड में जरूर प्रभावित करेंगे।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो अभी तक Royal Rumble मैच नहीं जीत पाए हैंसाल 2020 में एलिस्टर ब्लैक और बिग ई इन दोनों सुपरस्टार्स ने अपने कैरेक्टर में बदलाव किया है और इस फ्यूड से इन दोनों ही सुपरस्टार्स को काफी फायदा होने वाला है।