2021 Royal Rumble पीपीवी के आयोजन में अब कुछ ही हफ्ते रह गए हैं और फैंस इस पीपीवी में होने जा रहे Royal Rumble मैच का साल भर इंतजार करते हैं। रॉयल रंबल मैच WWE के सबसे रोमांचक मैचों में से एक होता है और इस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार रातों-रात बड़ा स्टार बन जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस मैच के विजेता को रेसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलता है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते SmackDown से सामने आई
इस वक्त WWE के रोस्टर में वर्ल्ड क्लास एथलीट्स की भरमार है और यही कारण है कि कई लोकप्रिय सुपरस्टार्स को अभी तक Royal Rumble मैच जीतने का मौका नही मिल पाया है। इस आर्टिकल में हम वर्तमान WWE रोस्टर में मौजूद ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो अभी तक Royal Rumble मैच नहीं जीत पाए हैं।
5- केविन ओवेंस Royal Rumble नहीं जीत पाए हैं
केविन ओवेंस ने NXT में शानदार करियर के बाद साल 2015 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू करते हुए जॉन सीना के साथ फ्यूड की शुरुआत की थी। इसके एक साल बाद RAW में वह ट्रिपल एच की मदद से यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब रहे। हालांकि, ओवेंस की कद-काठी दूसरे रेसलर्स से काफी अलग है लेकिन इसके बावजूद भी वह WWE के सबसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक हैं। चाहे रिंग में बेहतरीन परफॉर्म करने की बात हो या शानदार माइक-स्किल्स, केविन ओवेंस एक बेहतरीन WWE सुपरस्टार है।
ये भी पढ़ें: WWE में हुए 5 वर्ल्ड टाइटल मैच जो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे
आपको बता दें, ओवेंस कई मौकों पर रॉयल रंबल मैच में उतर चुके हैं, हालांकि, अभी तक एक बार भी यह मैच नही जीत पाए हैं। द प्राइजफाइटर 2020 Royal Rumble मैच का भी हिस्सा थे, हालांकि, सैथ राॅलिंस और ऑथर्स ऑफ पेन ने इस मैच में उन्हें एलिमिनेट कर दिया था। ओवेंस का WWE में अभी भी लंबा समय बचा हुआ है और वह भविष्य में जरूर यह मैच जीतने में कामयाब होंगे।
4- डेनियल ब्रायन शायद Royal Rumble विजेता न बन पाए
Royal Rumble 2014 के समय डेनियल ब्रायन फैंस के बीच काफी लोकप्रिय थे और फैंस उन्हें इस मैच को जीतता हुआ देखना चाहते थे। हालांकि, ब्रायन को इस मैच का हिस्सा नही बनाया गया और यही वजह है कि जब रे मिस्टीरियो ने इस मैच में आखिरी प्रतिभागी के रूप में एंट्री की तो फैंस ने उन्हें काफी बू किया था।
इसके बाद ब्रायन ने Royal Rumble 2015 में भी एंट्री की जहां ब्रे वायट ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था। यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्रायन के रेसलिंग करियर में अब काफी कम समय बचा है और अब वह शायद ही Royal Rumble मैच जीत पाएंगे।
3- WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन को मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही उन्हें एक मॉन्स्टर के रूप में बिल्ड किया गया था लेकिन हैरानी की बात यह है कि वह अभी तक अपने करियर में Royal Rumble मैच जीतने में कामयाब नही हो पाए हैं। आपको बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन 2019 रॉयल रंबल मैच जीतने के काफी करीब आ गए थे, हालांकि, सैथ राॅलिंस ने उन्हें एलिमिनेट करते हुए यह मैच जीत लिया था।
स्ट्रोमैन को WWE में अभी काफी समय बचा हुआ है और कंपनी भविष्य में उन्हें बड़ा पुश देकर Royal Rumble विजेता बना सकती है।
2- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स ने 2016 Royal Rumble मैच में डेब्यू करते हुए सबको हैरान कर दिया था। आपको बता दें, स्टाइल्स इस मैच में करीब 30 मिनट तक टिके थे जिसके बाद केविन ओवेंस ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था। इस मैच में डेब्यू के बाद से ही स्टाइल्स अपने WWE करियर में काफी कुछ हासिल कर चुके हैं और भविष्य में उन्हें निश्चय ही हॉल ऑफ फेम में जगह मिलेगी।
द फिनोमेनल वन रेसलिंग इंडस्ट्री में दिग्गज का ओहदा प्राप्त कर चुके हैं और अब उन्हें रॉयल रंबल मैच जीतने की कोई जरूरत नही है। इसलिए संभावना है कि शायद वह बिना Royal Rumble मैच जीते ही WWE से रिटायर हो जाएंगे।
1- ब्रे वायट कब बनेंगे Royal Rumble विजेता?
ब्रे वायट वर्तमान WWE रोस्टर के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं जो अपने करियर में अभी तक Royal Rumble मैच नहीं जीत पाए हैं। आपको बता दें, फैंस 2015 रॉयल रंबल मैच का विजेता ब्रे वायट को बनते हुए देखना चाहते थे लेकिन उस मैच में बिग शो और केन ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था।
ब्रे वायट के द फीन्ड के रूप में डेब्यू के बाद से ही उनके करियर में रोमांचक मोड़ आया है और वह आने वाले समय में Royal Rumble विजेता बन सकते हैं।