डब्लू डब्लू ई(WWE) ने इस हफ्ते रॉ के दौरान घोषणा की थी कि जैफ हार्डी इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में लंबे समय बाद अपनी वापसी करने वाले हैं। आपको बता दें जैफ ने पिछले हफ्ते WWE बैकस्टेज के एपिसोड के दौरान खुलासा किया था कि उन्हें रेसलिंग करने की अनुमति मिल चुकी है।यह पूर्व WWE चैंपियन आखिरी बार अप्रैल, 2019 में स्मैकडाउन में लड़ता हुआ नजर आया था जहां हार्डी बॉयज ने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया था। हालांकि, जैफ के चोटिल होने के कारण उन्हें जल्द ही अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था।यह भी पढ़े:- WWE Wrestlemania 36: 5 मैचों के नतीजें जो फैंस को चौंका सकते हैं अब जबकि मैट हार्डी कंपनी छोड़ चुके हैं, यह देखना रोचक होगा कि WWE मैट के भाई जैफ हार्डी का किस तरह से इस्तेमाल करने वाली है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे ही चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि जैफ हार्डी इस हफ्ते स्मैकडाउन में अपनी वापसी के दौरान कर सकते हैं।#5 किंग कॉर्बिन के साथ सैगमेंटDID YOU KNOW...King Corbin has wrestled 20 matches so far this year and only won ONCE.It's a tough time to be a Royal...😂😂😂 pic.twitter.com/BhS4FYOQi9— WrestlingShouldBeFun (@wrestlingshoul2) March 1, 2020यह बात तो पक्की है कि वापसी के बाद जैफ हार्डी को फैंस से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलेगी। जैफ ने फैंस के मनोरंजन के लिए सैकड़ों बार अपने-आप को खतरे में डाला है और शायद इसलिए भी फैंस उनकी काफी इज्जत करते हैं। इस बात की संभावना है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन में जैफ हार्डी के वापसी के बाद किंग कॉर्बिन आकर उनके सैगमेंट में दखल डाल सकते हैं।यह बात किसी से छुपी नहीं है कि फैंस किंग कॉर्बिन से काफी नफरत करते हैं और जैफ हार्डी जैसे बेबीफेस सुपरस्टार के लिए बिलकुल सही प्रतिद्वंदी रहेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं