रेसलमेनिया 36 के शुरू होने में एक महीने से भी कम समय रह गया है और डब्लू डब्लू ई(WWE) के इस सबसे बड़े पीपीवी के लिए कई बड़े मैचों की घोषणा की जा चुकी है। यही कारण है कि फैंस इस मैच को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं और उन्होंने अभी से ही इस बात को लेकर अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि किस मैच में किस सुपरस्टार की जीत होने वाली है।
हालांकि, प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया बाकि स्पोर्ट्स से काफी अलग होती है और प्रोफेशनल रेसलिंग में पहले से ही यह तय रहता है कि किसी मैच के दौरान किस सुपरस्टार की जीत या हार होने वाली है। इन सब के बावजूद किसी मैच से पहले किसी मैच से पहले उस मैच के विजेता का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। उदाहरण के लिए, सुपर शोडाउन में द फीन्ड vs गोल्डबर्ग के मैच में द फीन्ड के जीतने की संभावना थी लेकिन WWE ने इस मैच में गोल्डबर्ग को विजेता बनाकर अपने फैंस को चौंका दिया था और संभावना है कि रेसलमेनिया 36 में भी WWE कई मैचों के रिजल्ट्स से फैंस को चौंका सकती है।
इन चीजों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे रेसलमेनिया मैचों के रिजल्ट्स के बारे में बात करने वाले हैं जो फैंस को चौंका सकते हैं।
#5. शार्लेट फ्लेयर, रिया रिप्ली को हरांएगी
जब शार्लेट फ्लेयर ने 2020 रॉयल रंबल जीता तो कई फैंस को लगा कि उन्हें एक बार फिर बैकी लिंच बनाम शार्लेट का मैच देखने को मिलेगा। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और शार्लेट फ्लेयर ने रेसलमेनिया के लिए NXT विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली को चैलेंज कर दिया।
अधिकतर फैंस को यही लग रहा है कि इस मैच में रिया रिप्ली, शार्लेट को हराकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगी लेकिन संभावना है कि शार्लेट इस मैच में रिप्ली को हराकर खुद को महानतम विमेंस सुपरस्टार के रूप में स्थापित करेगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं