WWE से जुड़ी 5 गंभीर बातें जो डीन एम्ब्रोज ने AEW में जाने के बाद बताई

Enter caption

जॉन मोक्सली ने क्रिस जैरिको के साथ AEW डबल और नथिंग के बाद एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया। इस बातचीत के दौरान डीन एम्ब्रोज़(अब जॉन मोक्सली) ने अपने करियर और किरदार के बारे में बताया। उन्होंने ये भी ज़ाहिर किया कि अपने आखिरी शो के लिए उन्हें सिर्फ $500 दिए गए थे। इस बात का मज़ाक बनाते हुए क्रिस ने उनसे वो पैसे संभालकर रखने को कहा। इस बातचीत के दौरान उनकी हताशा, निराशा और विंस मैकमैहन के साथ उनकी नाराज़गी साफ़ नज़र आई।

जॉन ने बताया कि किस तरह कंपनी ने हर आसान सी चीज़ को भी खराब कर दिया और जब उनके जाने का वक़्त आया, उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट की तरफ ध्यान भी नहीं दिया। उनकी नज़र में काम पहले है और जब उसमें मज़ा आए तो ही पैसे की तरफ ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी कमाई से वो अपने घर, गाड़ी और मां के घर का कर्ज़ा चुका चुके हैं।

ये भी पढ़ें: डीन एम्ब्रोज़ के हाथों AEW में अटैक का शिकार बनने वाले कैनी ओमेगा के बारे में 5 बड़ी बातें

आइए नज़र डालते हैं उन बातों पर जो इस बातचीत का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा थी।

# WWE को शुक्रिया कहा

Won't be returning any time soon

उन्होंने कंपनी से अपनी नाराज़गी तो ज़ाहिर की, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि एक ज़बरदस्त मौके के लिए वो कंपनी का शुक्रिया अदा करते हैं। इस दौरान उन्हें मेक ए विश का हिस्सा बनने का मौका मिला जिसकी वजह से उनकी ज़िंदगी में काफी बदलाव आया। इन सभी बातों से ज़्यादा उन्हें इस बात की ख़ुशी थी कि कंपनी में अपने समय के दौरान उनकी मुलाकात अपनी पत्नी रैने यंग से हुई। अगर एक तरफ वो कंपनी से नाराज़ थे तो इन पलों कि वजह से उन्होंने ज़िन्दगी का एक अलग नज़रिया पाया। इन पलों के लिए उन्होंने तहे दिल से कंपनी का शुक्रिया अदा किया।

WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# वो रेंस के बारे में बुरा नहीं बोलना चाहते थे

youtube-cover

रोमन और डीन असल ज़िंदगी में दोस्त हैं और यही वजह है कि डीन एंब्रोज उनके कैंसर के बारे में नहीं बोलना चाहते थे। इसके बावजूद चेयरमैन ने उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया। ये वो बात थी जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आई। इसके बाद विंस ने उन्हें एक और प्रोमो कट करने को कहा जिसमें और भी बुरे शब्दों का प्रयोग किया गया था। इसको करने के लिए डीन तैयार नहीं हुए।

# ख़राब राइटिंग

Moxley was frustrated with the writing

ख़राब राइटिंग को लेकर कंपनी को पहले भी काफी बुरा कहा गया है। जॉन ने इस बात को लेकर अपने विचार व्यक्त किए और बाद में कड़े शब्दों में उसकी निंदा की। उनके मुताबिक कंपनी के राइटर कुछ भी कहने को देते थे, और उन्हें एक पल के बाद प्रोमोज़ कट करने की बात से ही नफरत होने लगी थी।

# विंस मैकमैहन के बारे में

We may not see a sight like this again

विंस मैकमैहन को लेकर डीन काफी बुरे मूड में थे, क्योंकि उनका ज़िक्र आते ही पूर्व चैंपियन ने कहा कि दोनों का साथ होना मेंटोस और कोक जैसा है। इसके साथ आते ही धमाका होना तय है। यही वजह है कि वो विंस के केबिन में अमूमन जाते थे क्योंकि विंस और टीम उन्हें कुछ भी बोलने को कहते थे। उनके मुताबिक पसंद ना आने पर वो अपनी बात दो टूक रखते थे। चूंकि विंस ब्रॉक को काफी बड़ा मानते हैं, इसलिए सबको उतने फायदे नहीं मिलते जितने उन्हें मिलते हैं। उनके मुताबिक विंस को अपने तरीके सुधारने चाहिए क्योंकि वो बेकार हैं।

# किस प्रोमो के बाद उन्होंने कंपनी छोड़ने की ठानी

youtube-cover

आपको ऊपर दिया गया प्रोमो याद होगा, लेकिन काफी कम लोग ये जानते होंगे कि डीन उसे नहीं करना चाहते थे। इस प्रोमो को करते ही उन्होंने ये फैसला कर लिया कि वो कंपनी के साथ नहीं रहेंगे। उनकी हताशा का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने कंपनी को छोड़कर खुद का रैसलिंग स्कूल, अपने विरोधी और अन्य प्रमोशन बनाना तक सही समझा। उनकी नज़र में विंस काफी बेकार काम करते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications