5 उपलब्धियां जो कोफी किंग्सटन WWE में हासिल कर चुके हैं लेकिन ब्रॉक लैसनर नहीं

ब्रॉक लैसनर & कोफ़ी किंग्सटन
ब्रॉक लैसनर & कोफ़ी किंग्सटन

#2 बॉबी लैश्ले पर जीत दर्ज करना

youtube-cover

जब बॉबी लैश्ले ने अप्रैल 2018 में वापसी की थी तो यह कहा जा रहा था कि जल्द ही ECW चैंपियन और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच हो सकता है। हालांकि यह मैच आज तक नहीं हो पाया है और अभी भी निकट भविष्य में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होने की कोई संभावना नहीं है।

लैश्ले vs किंग्सटन का मैच भी WWE प्रोग्रामिंग पर कभी नहीं हुआ, लेकिन इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक टैग टीम मैच में एक दूसरे के खिलाफ जरुर मैच लड़ा है। आपको बता दें मई 2019 में हुए रॉ के एक एपिसोड के दौरान सैथ रॉलिंस और कोफ़ी किंग्सटन ने टीम बनाकर बैरन कॉर्बिन और बॉबी लैश्ले की जोड़ी को हराया था।

#1 लगातार 12 रॉयल रम्बल मैच

youtube-cover

लगातार 13 बार (1999-2001) रॉयल रम्बल में एंट्री करने का रिकॉर्ड केन के नाम दर्ज है। वहीं कोफ़ी किंग्सटन और डॉल्फ़ जिगलर लगातार 12 बार रॉयल रम्बल(2009-2019) मैच का हिस्सा रह चुके हैं और अगर ये दोनों सुपरस्टार अगले साल रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा बनते तो ये दोनों केन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

इसके उलट ब्रॉन लैसनर केवल 3 रॉयल रम्बल मैच(2003, 2016, 2017) का हिस्सा रहे हैं। हालांकि यह बुरी बात नहीं है क्योंकि साल 2003 रॉयल रम्बल विजेता ज्यादातर वक्त टाइटल पिक्चर में ही शामिल रहे हैं। फिर भी कोफ़ी का यह रिकॉर्ड कुछ ऐसा है जिसे ब्रॉक लैसनर शायद कभी नहीं तोड़ पाएंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now