WWE पीपीवी बैकलैश (Backlash) अब समाप्त हो चुका है और एक बार फिर लाइव ऑडियंस की अनुपस्थिति में WWE एक दमदार शो देने में कामयाब रही। हालांकि, इस दौरान NXT सुपरस्टार्स एरीना में मौजूद थे और वे लाइव ऑडियंस की कमी पूरी करने की पूरी कोशिश कर रहे थे। आपको बता दें WWE के दोनों वर्ल्ड चैंपियंस यानि ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन इस पीपीवी में अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे।ये भी पढ़ें:- WWE Backlash: ड्रू मैकइंटायर के चैंपियनशिप रिटेन करने की 5 बड़ी वजहइसके अलावा यूएस चैंपियन अपोलो क्रूज, रॉ विमेंस चैंपियन असुका और विमेंस टैग टीम चैपियंस बेली & साशा बैंक्स भी अपना टाइटल डिफेंड करने में कामयाब रहे। वहीं रैंडी ऑर्टन vs ऐज के बीच हुआ ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर सही मायनों में एक बेहतरीन मैच था। फैंस ने भी WWE द्वारा कराए गए ट्विटर पोल में इसे सबसे बेहतरीन मैच करार दिया।Which was your favorite match at #WWEBacklash?— WWE (@WWE) June 15, 2020इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि बैकलैश(Backlash).पीपीवी से निकलकर सामने आई।5.WWE Backlash में हुआ द ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच सही मायनों में बेहतरीन मैच थाWhat condition could BOTH @RandyOrton and @EdgeRatedR be in following the Greatest Wrestling Match Ever? #WWEBacklash pic.twitter.com/G20GcBbHSC— WWE (@WWE) June 15, 2020WWE पिछले कुछ हफ्तों में ऐज vs रैंडी ऑर्टन के मैच को ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर के रूप में पेश कर रही थी और इस कारण इन दोनों सुपरस्टार्स पर काफी दवाब था। हालांकिं, इन दोनों सुपरस्टार्स ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और इस मैच को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। देखा जाए तो यह मैच स्टोरीटेलिंग, रेसलिंग, प्रोडक्शन हर मामले से एक परफेक्ट मैच था और फैंस को भी यह मैच काफी ज्यादा पसंद आया।इसके अलावा इस मैच का अंत भी शानदार तरीके से हुआ जहां ऑर्टन ने चालाकी से ऐज को लो ब्लो दिया और उसके बाद पंट किक मूव देते हुए इस मैच को जीत लिया।