WWE Backlash: ड्रू मैकइंटायर के चैंपियनशिप रिटेन करने की 5 बड़ी वजह

ड्रू मैकइंटायर ने WWE चैंपियनशिप रिटेन की
ड्रू मैकइंटायर ने WWE चैंपियनशिप रिटेन की

WWE का पीपीवी बैकलैश (Backlash) इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। फैंस को जैसे शो की उम्मीद थी यह बिल्कुल वैसा ही शो था। शो में फैंस को कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले जिसमें से एक मुकाबला ड्रू मैकइंटायर बनाम बॉबी लैश्ले का था।

ये भी पढ़ें- WWE Backlash रिजल्ट्स LIVE: 14 जून 2020

इस मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को हराकर WWE चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया। इस शानदार मुकाबले को फैंस ने काफी एंजॉय किया और सोशल मीडिया पर इस मैच की जमकर तारीफ हो रही है।

हालांकि मैकइंटायर द्वारा टाइटल रिटेन करने की कई बड़ी वजह भी हैं जिसे हम इस ऑर्टिकल में जानेंगे। तो आइए एक नज़र डालते हैं ड्रू मैकइंटायर के टाइटल रिटेन करने की 5 सबसे बड़ी वजह पर।

5.WWE बैकलैश के बाद लाना के साथ स्टोरीलाइन आगे बढ़ाने के लिए

WWE बैकलैश 2020 में लाना की वजह से बॉबी लैश्ले को हार का सामना करना पड़ा, क्योंकि लाना के एंट्री करने के बाद लैश्ले का ध्यान भटक गया और मैकइंटायर ने इसका फायदा उठाकर जीत हासिल कर ली।

लाना का इस तरह से इस मुकाबले में शामिल होना इस बात का इशारा कर रहा है कि अब लैश्ले और लाना अलग होने वाले हैं और अब किसी नए NXT सुपरस्टार्स को लाकर स्टोरीलाइन आगे बढ़ा सकती है।

4. WWE का फेस बनने के लिए

बहुत कम ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को हराया है। ड्रू मैकइंटायर उनमें से एक हैं। लैसनर को हराकर WWE चैंपियन बनने वाले मैकइंटायर इस समय कंपनी के मुख्य स्टार हैं।

वर्तमान समय में WWE उन्हें कंपनी के टॉप सुपरस्टार के रूप में आगे बढ़ाने के लिए लगातार पुश दे रही है और ऐसे में बैकलैश पीपीवी में उन्हें चैंपियन बनाए रखना जरूरी था।

3. बॉबी लैश्ले अभी WWE चैंपियन बनने के लिए तैयार नहीं हैं

इसमें कोई शक नहीं है कि बॉबी लैश्ले एक प्रतिभाशाली रेसलर्स में से एक हैं। WWE के बाहर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- WWE Backlash: 44 मिनट तक चले महा-मुकाबले में लहूलुहान हुआ दिग्गज,बड़े विवाद के साथ हुआ अंत

लेकिन में अभी तक उनकी परफॉर्मेंस उस लेवल पर नहीं पहुंची है कि वह WWE चैंपियन बन सके। चैंपियन बनने के लिए कंपनी को उन्हें और मौके देने होंगे ताकि वह अपने टैलेंट को सबसे सामने दिखा सके।

2. WWE बैकलैश के बाद ड्रू मैकइंटायर बनाम रैंडी ऑर्टन का संभावित मुकाबला

youtube-cover

ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में इस बात का जिक्र किया था कि वह WWE के दिग्गज रैंडी ऑर्टन के साथ काम करना चाहते हैं क्योंकि वह उनसे सीखना चाहते हैं। बैकलैश पीपीवी में मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन दोनों ही अपने-अपने मुकाबले जीत चुके हैं।

ये भी पढ़ें: WWE हेडक्वार्टर के बारे में 4 बड़ी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे

ऐसे में इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि आने वाले कुछ हफ्तों में हमें ड्रू मैकइंटायर बनाम रैंडी ऑर्टन का मुकाबला देखने को मिल सकता है।

1. ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए संभावित रीमैच

रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रॉक लैसनर जल्द ही WWE में वापसी करने वाले हैं और वापसी के बाद उन्हें एक धमाकेदार मुकाबले की जरूरत होगी।

वर्तमान रोस्टर पर आप नज़र डाले तो उनके लिए कोई खास सुपरस्टार नज़र नहीं आ रहा है सिवाय ड्रू मैकइंटायर के। हमारे ख्याल से कंपनी जल्द ही मैकइंटायर बनाम लैसनर को WWE चैंपियनशिप के रीमैच मुकाबले में शामिल कर सकती है।

Quick Links