रेसलमेनिया के शुरू होने में कुछ ही समय रह गया है और रेसलिंग फैंस के लिए यह किसी त्यौहार से कम नहीं है। हालांकि, कोरोना वायरस से फैली महामारी के कारण डब्लू डब्लू ई(WWE) को शोज ऑफ़ शोज में काफी बदलाव करने पड़े। इन्हीं बदलावों के कारण इस बार रेसलमेनिया दो दिनों तक चलेगा और साथ इस साल रेसलमेनिया खाली एरीना में कराया जाएगा।
यह भी पढ़े:- WWE WrestleMania 36: 5 मैच जो इस पीपीवी के दूसरे दिन देखने को मिल सकते हैं
इतने कठिन समय में भी WWE अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए अपने शोज का आयोजन कर रहा है। इस आर्टिकल में हम द अंडरटेकर के बारे में बात करने वाले हैं जो पिछले 3 दशक से रेसलमेनिया में दिख रहे हैं और इस साल रेसलमेनिया में वह एजे स्टाइल्स का सामना करने जा रहे हैं। हालांकि, रेसलमेनिया में अभी कुछ समय बचा है, इस आर्टिकल में हम फिनोम से जुड़ी कुछ बातों के बारे में बात करने वाले हैं जो आपको जरुर जाननी चाहिए।
#5.सबसे लंबा और सबसे छोटा मैच
जैसा कि हमने आपको बताया कि द अंडरटेकर पिछले 3 दशकों से रेसलमेनिया में मैच लड़ते हुए नजर आए हैं और इस साल वह लगातार 4 दशक से रेसलमेनिया में मैच लड़ने वाले पहले सुपरस्टार बन जाएंगे। अगर द अंडरटेकर के रेसलमेनिया में लड़े गए सबसे लंबे मैच के बारे में बात करे तो यह मैच उन्होंने ट्रिपल एच के खिलाफ रेसलमेनिया 28 में लड़ा था। आपको बता दें, यह मैच करीब 30 मिनट और 50 सेकेंड तक चला था।
इसके अलावा अगर द अंडरटेकर द्वारा रेसलमेनिया में लड़े गए सबसे छोटे मैच के बारे में बात करें तो यह मैच उन्होंने रेसलमेनिया 34 में जॉन सीना के खिलाफ लड़ा था। 2 मिनट 45 सेकेंड तक चले इस मैच में फिनोम ने जॉन सीना को आसानी से हरा दिया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4.रेसलमेनिया का एक और रिकॉर्ड
एक वक़्त द अंडरटेकर के नाम रेसलमेनिया में 21-0 का रिकॉर्ड था और उस वक्त रेसलमेनिया में द अंडरटेकर को हराना WWE चैंपियनशिप जीतने के बराबर था। कई सुपरस्टार्स ने उन्हें हराने की कोशिश की लेकिन आखिर में ब्रॉक लैसनर ने उन्हें हराकर उनकी स्ट्रीक तोड़ी।
हालांकि, अब उनकी स्ट्रीक टूट चुकी है लेकिन अभी भी उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जो शायद ही कोई सुपरस्टार तोड़ पायेगा। आपको बता दें, द अंडरटेकर अभी तक 26 रेसलमेनिया मैचों का हिस्सा रह चुके हैं और इस साल रेसलमेनिया में लड़ने के बाद यह संख्या 27 हो जाएगी।
#3.चैंपियनशिप मैच
द अंडरटेकर भले ही रेसलमेनिया में 26 मैच लड़ चुके हैं लेकिन वह केवल 3 रेसलमेनिया में ही चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रहे हैं और वह इन तीनों ही मैचों को जीतने में कामयाब रहे हैं। आपको बता दें, द अंडरटेकर ने रेसलमेनिया 13 में साइको सिड को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी और वह रेसलमेनिया 23 और 24 में भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे थे।
रोमन रेंस, डेनियल ब्रायन, द मिज़ जैसे नए एरा के सुपरस्टार्स रेसलमेनिया में द अंडरटेकर से ज्यादा चैंपियनशिप मैच लड़ चुके हैं जो कि हैरानी की बात है।
#2.स्ट्रीक के लिए पहला चैलेंज
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि द अंडरटेकर के रेसलमेनिया के अनडिफिटेड स्ट्रीक की सुपरस्टार्स काफी कद्र करते थे और वह रेसलमेनिया में फिनोम के खिलाफ मैच लड़ने के लिए कुछ भी करने को तैयार थे। यह बात काफी कम फैंस को पता होगी कि द अंडरटेकर के रेसलमेनिया स्ट्रीक को चैलेंज देने वाले पहले सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन थे।
ऑर्टन द्वारा दिए चैलेंज के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला रेसलमेनिया 21में हुआ। हालांकि, इस मैच में ऑर्टन, द अंडरटेकर को हारने में नाकाम रहे।
#1.द अंडरटेकर के रेसलमेनिया स्ट्रीक की लोकप्रियता
द अंडरटेकर ने रेसलमेनिया में अपना पहला मैच साल 1991 में जीता था लेकिन उनके स्ट्रीक को वैश्विक स्तर पर पहचान साल 2002 में मिलना शुरू हुई। इससे पहले कमेंटेटर्स उनके रेसलमेनिया स्ट्रीक की जगह उसे रेसलमेनिया में द अंडरटेकर की बेहतरीन परफॉर्मेंस कहा करते थे। आपको बता दें, फैंस ने फिनोम की रेसलमेनिया स्ट्रीक को रेसलमेनिया 18 में समझना शुरू किया था जहां द अंडरटेकर ने बड़े ही मुश्किल से हराया था।