WWE WrestleMania में द अंडरटेकर से जुड़े इन 5 बातों के बारे में फैंस शायद ही जानते होंगे 

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

#4.रेसलमेनिया का एक और रिकॉर्ड

रेसलमेनिया 33
रेसलमेनिया 33

एक वक़्त द अंडरटेकर के नाम रेसलमेनिया में 21-0 का रिकॉर्ड था और उस वक्त रेसलमेनिया में द अंडरटेकर को हराना WWE चैंपियनशिप जीतने के बराबर था। कई सुपरस्टार्स ने उन्हें हराने की कोशिश की लेकिन आखिर में ब्रॉक लैसनर ने उन्हें हराकर उनकी स्ट्रीक तोड़ी।

हालांकि, अब उनकी स्ट्रीक टूट चुकी है लेकिन अभी भी उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जो शायद ही कोई सुपरस्टार तोड़ पायेगा। आपको बता दें, द अंडरटेकर अभी तक 26 रेसलमेनिया मैचों का हिस्सा रह चुके हैं और इस साल रेसलमेनिया में लड़ने के बाद यह संख्या 27 हो जाएगी।

#3.चैंपियनशिप मैच

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

द अंडरटेकर भले ही रेसलमेनिया में 26 मैच लड़ चुके हैं लेकिन वह केवल 3 रेसलमेनिया में ही चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रहे हैं और वह इन तीनों ही मैचों को जीतने में कामयाब रहे हैं। आपको बता दें, द अंडरटेकर ने रेसलमेनिया 13 में साइको सिड को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी और वह रेसलमेनिया 23 और 24 में भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे थे।

रोमन रेंस, डेनियल ब्रायन, द मिज़ जैसे नए एरा के सुपरस्टार्स रेसलमेनिया में द अंडरटेकर से ज्यादा चैंपियनशिप मैच लड़ चुके हैं जो कि हैरानी की बात है।