# किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट जीतने वाले थे ड्रू मैकइंटायर
चोट ने केवल ड्रू मैकइंटायर को पुश मिलने से ही नहीं रोका बल्कि किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट विजेता बनने से भी रोका है। उनकी चोट के कारण ही बैरन कॉर्बिन को इस टूर्नामेंट में जीत मिली जिन्होंने फाइनल में शॉर्टी जी (चैड गेबल) को हराया था।
सच कहें तो बैरन कॉर्बिन को इस टूर्नामेंट को जीतने से कोई खास फायदा नहीं पहुंचा है लेकिन मैकइंटायर विजेता बनते तो स्थिति कुछ अलग ही होती।
यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में सीएम पंक को हरा चुके हैं
# द फीन्ड से पहले ड्रू मैकइंटायर को मिलने वाला था यूनिवर्सल टाइटल शॉट
कुछ सप्ताह पहले Wrestle Votes की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि ड्रू मैकइंटायर को जल्द ही यूनिवर्सल टाइटल शॉट मिलने वाला है। साथ ही साथ हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि द फीन्ड से पहले स्कॉटिश साइकोपैथ को यूनिवर्सल चैंपियन बनने का मौका मिलने वाला था।
एक अन्य रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि किंग ऑफ द रिंग विनर बनने के बाद मैकइंटायर सैथ रॉलिंस को यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज करने वाले थे लेकिन उनकी चोट के कारण यह मौका पहले द फीन्ड को मिल गया।