WWE Raw में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) अपने करियर के सबसे बेहतरीन मौकों में से एक हासिल कर रहे हैं। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) में ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में उन्होंने अपना United States Championship टाइटल गंवाया था और फिर बाद में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) पर हमला भी किया था। मैकइंटायर पर हमला करके उन्होंने द मिज (The Miz) की मदद की थी और मिज Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके WWE चैंपियन बने थे।
लैश्ले ने WWE Raw के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को हराया था और अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बनने की कगार पर हैं। यदि लैश्ले WWE चैंपियन बनते हैं तो फिर WrestleMania 37 की तैयारी की बीच कई नई चीजें देखने को मिलेंगी। एक नजर उन 5 चीजों पर जो लैश्ले के WWE चैंपियन बनने के बाद देखने को मिल सकती हैं।
यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती हैं
#5 बॉबी लैश्ले और द मिज के बीच WWE Fastlane 2021 में हो सकता है रीमैच
इस हफ्ते WWE Raw में बॉबी लैश्ले ने द मिज को अल्टीमेटम दिया था। भले ही मिज ने लैश्ले को टाइटल शॉट देने का वादा किया था, लेकिन Raw में वह पीछे हट गए थे। हालांकि लैश्ले द्वारा चेतावनी देने के बाद उनके मैच को ऑफिशियल किया गया था।
यदि मिज अपना WWE चैंपियनशिप गंवाते हैं तो उन्हें फास्टलेन 2021 में रीमैच मिल सकता है। भले ही बहुत सारी संभावनाओं पर बात चल रही है, लेकिन इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि वह लैश्ले से अपना टाइटल वापस हासिल पाएंगे।
यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती हैं
सबसे बेहतरीन होगा कि मिज एक अच्छी फाइट के साथ चैंपियनशिप की उम्मीदों को खत्म करें। इससे न केवल लैश्ले के लिए WrestleMania 37 का रास्ता साफ होगा बल्कि कुछ और दमदार फ्यूड्स (दुश्मनियां) देखने को मिलेंगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।