WWE ने अगले पीपीवी यानी सर्वाइवर सीरीज 2020 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पिछले हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोड्स में सर्वाइवर सीरीज 2020 के बिल्ड-अप से जुड़ी कई शानदार और दिलचस्प चीजें देखने को मिलीं।
एक तरफ मेन रोस्टर ब्रांड्स अगले पीपीवी की तैयारियों में जुटी हैं, वहीं NXT की स्टोरीलाइंस भी कम धमाकेदार नहीं हैं। पिछले हफ्ते रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शेमस और कीथ ली को हराकर सर्वाइवर सीरीज के लिए टीम रॉ में जगह बना ली है। वहीं ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप रीमैच प्राप्त करने के मौके तलाश रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो अपनी पत्नी/गर्लफ्रेंड्स की वजह से फेमस हुए
पैट मैकेफ़ी, पीट डन, ओनी लोर्कान ने पिछले हफ्ते NXT के एपिसोड में अपनी छाप छोड़ी, जॉनी गार्गानो नए NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बन गए हैं। अलाया और मर्फी के संबंध भी बिगड़ते नजर आ रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चीजें आपके सामने रख रहे हैं जो इस हफ्ते WWE के शोज में जरूर होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन के आखिरी मेंबर बन सकते हैं
द हर्ट बिजनेस, द न्यू डे को WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करे
द हर्ट बिजनेस ने इस समय रॉ में अपना दबदबा बनाया हुआ है। MVP ने बॉबी लैश्ले को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने में मदद की, दूसरी ओर शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर को एक टीम के रूप में सफलता मिल रही है।
पिछले हफ्ते द हर्ट बिजनेस के मेंबर्स ने कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स को चैलेंज किया था। उम्मीद की जा रही थी कि कोफी और वुड्स जीत प्राप्त करने वाले हैं लेकिन अंत में बेंजामिन और एलेक्जेंडर विजयी साबित हुए। इस हफ्ते MVP को नया गेम प्लान तैयार करते हुए अपने साथियों को रॉ टैग टीम टाइटल शॉट दिलाने में मदद करनी चाहिए।
WWE को सर्वाइवर सीरीज से पहले द हर्ट बिजनेस को चैंपियनशिप बेल्ट्स को सौंपकर द स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs द न्यू डे मैच को बाद के लिए बचाकर रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स और वो किन बॉलीवुड फिल्मों में अपने रोल से तहलका मचा सकते थे