5 शानदार चीजें जो Royal Rumble के बाद SmackDown के पहले एपिसोड में देखने को मिली

Enter caption

रॉयल रंबल के बाद स्मैकडाउन का पहला एपिसोड रॉ से काफी अच्छा हुआ। रेसलिंग के लिए ये हफ्ता काफी अच्छा रहा। स्मैकडाउन में कई बड़े मैचों का बिल्डअप हुआ। सुपर शोडाउन इवेंट को लेकर भी काफी चर्चाएं देखने को मिली। रोमन रेंस और द उसोज का मैच कॉर्बिन, रूड और जिगलर के साथ हुआ। ये इस शो का सबसे बड़ा मैच था। इसके अलावा नाकामुरा को हराकर ब्रॉन स्ट्रोमैन भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए। न्यू डे को भी अगला प्रतिद्वंदी इस बार मिल गया। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये शो काफी शानदार रहा।

यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE- 31 जनवरी, 2020

तो आइए जानते हैं स्मैकडाउन में इस हफ्ते क्या-क्या चीजें सही हुई:

# रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन की दुश्मनी खत्म?

रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन की फ्यूड काफी लंबी हो गई है। अब फैंस को ये पसंद नहीं आ रही है। इस हफ्ते रोमन रेंस और द उसोज ने किंग कॉर्बिन को डॉग फूड से नहला दिया। द उसोज और रोमन रेंस ने किंग कॉर्बिन की टीम से बदला ले लिया है। सभी को लग रहा था कि रॉयल रंबल में ये फ्यूड खत्म हो गई है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। स्मैकडाउन के मेन इवेंट में जो हुआ उससे लगता है कि अब ये दुश्मनी खत्म हो गई है। जो कि एक अच्छी खबर है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच होने की उम्मीद

Enter caption

बैकस्टेज में मैंंडी रोज ने थैंक्यू ओटिस को रॉयल रंबल में बचाने के लिए कहा। 14 फरवरी को स्मैकडाउन के एपिसोड में दोनों के बीच डेट तय कर दी गई है। निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस भी टैग टीम में एक्शन में दिखाई दीं। असुका भी बैकी लिंच के साथ फ्यूड में व्यस्त हैं। कायरी सेन इंजरी की वजह से बाहर चल रही हैं। इस समय अब WWE को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को ऊपर लाना चाहिए। अब बिल्स और क्रॉस एक बार फिर इस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकती हैं। क्योंकि दोनों ने अपनी क्षमता फैंस को दिखा दी है। काबुकी वॉरियर्स के खिलाफ ये दोनों अच्छा मैच दे सकती हैं।

# बेली को नया प्रतिद्वंदी मिलना

Enter caption

रॉयल रंबल में लेसी इवांस के साथ बेली का मैच हुआ था। बेली ने अपना टाइटल वहां पर डिफेंड कर लिया था। बेली और इवांस के बीच की दुश्मनी वहीं खत्म हो गई थी। बेली को अब नए प्रतिद्वंदी की जरूरत थी। इस हफ्ते बेली को नेओमी के तौर पर नया प्रतिद्वंदी मिल गई। ये काफी अच्छी बात है। इन दोनों के बीच अब आगे दुश्मनी जारी रहेगी और फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि ये काफी अच्छी स्टोरीलाइन आगे चलेगी।

# मिज और मॉरिसन का उदय

youtube-cover

मिज और मॉरिसन ने एक बार फिर शानदार काम कर फैंस के दिल में अपने लिए जगह बना ली है। दोनों का काम इस समय फैंस को काफी पसंद आ रहा था। दोनों पहले भी साथ में काम कर चुके हैं। फैंस कुछ ऐसा ही चाहते थे। इस बार स्मकैडाइन में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर का मैच हुआ। इस मैच में हैवी मशीनरी, द मिज और मॉरिसन, लूचा हाउस पार्टी ने हिस्सा लिया। मिज और मॉरिसन ने ये मैच जीत लिया। अब सुपर शोडाउन में द न्यू डे के खिलाफ मिज औऱ मॉरिसन का मैच होगा। ये बात फैंस को ज्यादा पसंद आई।

# ब्रॉन स्ट्रोमैन को पहली चैंपियनशिप मिलना

youtube-cover

इस बात का इंतजार फैंस पिछले दो साल से कर रहे थे। स्ट्रोमैन ने हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें आजतक सिंगल चैंपियनशिप नहीं मिल पाई। नाकामुरा को हराकर इस बार स्ट्रोमैन ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हासिल कर ली। ये ब्रॉन स्ट्रोमैन के करियर के लिए काफी अच्छा रहा। कंपनी ने सही टाइम पर उन्हें ये टाइटल दिया है। आगे जाकर अब वो काफी कुछ हासिल कर सकते हैं। क्योंकि पिछले कई टाइम से WWE उनका सही से उपयोग नहीं कर रहा था।