रॉयल रंबल के बाद स्मैकडाउन का पहला एपिसोड रॉ से काफी अच्छा हुआ। रेसलिंग के लिए ये हफ्ता काफी अच्छा रहा। स्मैकडाउन में कई बड़े मैचों का बिल्डअप हुआ। सुपर शोडाउन इवेंट को लेकर भी काफी चर्चाएं देखने को मिली। रोमन रेंस और द उसोज का मैच कॉर्बिन, रूड और जिगलर के साथ हुआ। ये इस शो का सबसे बड़ा मैच था। इसके अलावा नाकामुरा को हराकर ब्रॉन स्ट्रोमैन भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए। न्यू डे को भी अगला प्रतिद्वंदी इस बार मिल गया। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये शो काफी शानदार रहा।
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE- 31 जनवरी, 2020
तो आइए जानते हैं स्मैकडाउन में इस हफ्ते क्या-क्या चीजें सही हुई:
# रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन की दुश्मनी खत्म?
रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन की फ्यूड काफी लंबी हो गई है। अब फैंस को ये पसंद नहीं आ रही है। इस हफ्ते रोमन रेंस और द उसोज ने किंग कॉर्बिन को डॉग फूड से नहला दिया। द उसोज और रोमन रेंस ने किंग कॉर्बिन की टीम से बदला ले लिया है। सभी को लग रहा था कि रॉयल रंबल में ये फ्यूड खत्म हो गई है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। स्मैकडाउन के मेन इवेंट में जो हुआ उससे लगता है कि अब ये दुश्मनी खत्म हो गई है। जो कि एक अच्छी खबर है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं