WWE ने पिछले कुछ वक़्त में खुद के सारे ऑब्लिगेशन पूरे किए हैं जिनमें ऑस्ट्रेलिया का सुपर-शो डाउन और सऊदी अरेबिया का क्राउन ज्वैल शामिल हैं। अब चूंकि सर्वाइवर सीरीज में समय कम रह गया है तो कम्पनी हर तरह से इस शो को आगे बढ़ाना चाहेगी और ये भी चाहेगी कि फैंस इस शो की तरफ उत्सुकता दिखाए। इस क्रम में उन्होंने रॉ विमेंस चैंपियन बनाम स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन मैच की घोषणा कर दी है। इस लड़ाई के लिए स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन ने अपना प्रोमो कट कर दिया है, और इस बात की उम्मीद लगाई जा सकती है कि अब रॉ विमेंस चैंपियन उनके प्रोमो का जवाब देंगी।
इसके साथ कंपनी ने रॉ के यूनिवर्सल चैंपियन बनाम स्मैकडाउन के WWE चैंपियन के बीच एक मैच की घोषणा भी कर दी है। हम सब जानते हैं कि क्राउन जेवेल में ब्रॉक लैसनर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती है, और इस हफ्ते रॉ में उनके एडवोकेट उनके इस मैच को और बेहतर बनाए की कोशिश करेंगे। पॉल हेमन में ये हुनर है कि वो किसी भी मैच को सैलआउट कर सकते हैं, और अगर पिछले साल का मैच देखा जाए तो हम सब जानते हैं कि पॉल ने स्टाइल्स की तारीफ की थी, इसलिए ये देखना दिलचस्प होगा कि वो इस शो में क्या कहते हैं।
सर्वाइवर सीरीज को ध्यान में रखते हुए, ये 5 चीज़ें इस हफ्ते हो सकती हैं:
#5 रोंडा राउजी का प्रोमो बैकी लिंच रोकती हैं
रोंडा राउजी ने एवोल्यूशन से पहले निकी बैला को अपने प्रोमो के द्वारा एक ज़बरदस्त टक्कर दी थी। इस समय बैकी लिंच एक हील हैं और उसके बावजूद वो फैंस की पसंदीदा रैसलर हैं। वो साथ ही WWE ऑफिशल्स की भी पसंदीदा हैं, इसलिए ये देखना दिलचस्प होगा कि वो किस तरह से इस लड़ाई को आगे ले जाती हैं।
वो इस कहानी में सबसे आगे रहेंगी, और अगर रोंडा के प्रोमो को वो रोकती हैं तो उससे इस कहानी को काफी फायदा होगा।
#4 पॉल हेमन WWE चैंपियन पर एक ज़बरदस्त प्रोमो कट करते हैं
पॉल हेमन एक ऐसे एडवोकेट हैं जिसे हर कोई चाहेगा, लेकिन वो इस समय मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन के लिए काम करते हैं, और इस वजह से हेमन अपने क्लाइंट की तारीफ ही करते हुए नज़र आएँगे। इसी समय पिछले साल इन दोनों रैसलर्स ने एक मैच लड़ा था जिसके बाद पॉल हेमन ने एजे स्टाइल्स की तारीफ की थी।
इस बार या तो हेमन स्मैकडाउन में जाकर स्टाइल्स के बारे में एक प्रोमो कट करेंगे जिसको खुद फेनोमेनल रैसलर रोकेंगे और उनपर ही एक प्रोमो कट करेंगे। अगर ऐसा होता है तो इससे इस मैच को लेकर उत्सुकता और बढ़ जाएगी। इन दो रैसलर्स में ये हुनर है कि वो किसी भी मैच को बेहतर कर सकते हैं, और अगर इसे ब्रैंड की इज़्ज़त से जोड़कर देखा जाए तो इस मैच की वैल्यू और बढ़ जाती है।
इस प्रोमो को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।
#3 रूबी रायट और शार्लेट फ्लेयर अपने ब्रैंड की महिला टीम की कप्तान बनती हैं
रूबी रायट में अद्भुत हुनर है और वो जबसे रॉ के मेन रॉस्टर का हिस्सा बनी हैं, उन्होंने और उनके ग्रुप ने धमाल मचाया है। वहीँ दूसरी तरफ शार्लेट फ्लेयर स्मैकडाउन में काफी प्रसिद्ध हैं और उन्हें खुद जनरल मैनेजर ने अपनी टीम की कप्तान बनने का मौका दिया था।
रॉ में हम बैरन कॉर्बिन रूबी रायट को ये मौका देते हुए देख सकते हैं, और उसके बाद उन्हें विमेंस चैंपियनशिप के लिए मौका मिल सकता है। इस कप्तान के रोल से इन दो महिला रैसलर्स को फायदा होगा, क्योंकि एक तरफ जहाँ शार्लेट के पास एक चैंपियनशिप का मौका है, तो वहीँ अगर रूबी अपनी टीम की सोल सर्वाइवर बन जाती हैं, तो वो इसका इस्तेमाल करके खुद को और बेहतर दिखाने की कोशिश कर सकती हैं, और इसकी वजह से उन्हें एक चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका देने से कंपनी के ऑफिशल्स नहीं कतराएंगे।
#2 डेनियल ब्रायन स्मैकडाउन जबकि ड्रू मैकइंटायर रॉ मेंस टीम के कप्तान बनते हैं
इस समय ड्रू मैकइंटायर कम्पनी में सबसे ज़बरदस्त रैसलर और रॉ में उनसे बेहतर कोई और नहीं है। यही बात स्मैकडाउन में डेनियल ब्रायन के लिए कही जा सकती है। इन दो रैसलर्स के बीच आनेवाले समय में एक मैच की संभावना के लिए इन दो रैसलर्स को अपनी टीम्स का कप्तान बनाया जाए, और इस टैग टीम मैच में डेनियल ब्रायन-ड्रू मैकइंटायर के हाथों हार जाएं।
इस जीत का इस्तेमाल ड्रू आनेवाले समय में अपने हील किरदार के लिए कर सकते हैं। इस समय बेबीफेस ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ उनकी कहानी काफी अच्छी चल रही है और अगर उसे ध्यान से देखा जाए तो इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि ये दोनों आनेवाले समय में एक दूसरे से लड़ेंगे। इनके बीच एक मैच से ना सिर्फ इन्हें बल्कि कम्पनी को काफी फायदा होगा, और इसलिए इस लड़ाई और कहानी को ज़रूर किया जाना चाहिए।
रैसलमेनिया 35 में अभी समय है और इनके बीच एक लड़ाई की कहानी को और बेहतर बनाया जा सकता है।
#1 स्टैफनी मैकमैहन वापस आ जाती हैं
स्टैफनी मैकमैहन को हारना पसंद नहीं है, खासकर अगर उनके भाई उनसे किसी भी चीज़ में जीत जाएं। क्राउन ज्वैल में शेन मैकमैहन ने वर्ल्ड कप जीता था, और इसलिए इस समय स्टैफनी मैकमैहन का गुस्सा सबसे ज़्यादा होगा।
स्टैफनी वापस आकर बैरन कॉर्बिन से इस हार के लिए जवाब मांगेंगी और वो ना दे पाने की स्थिति में वो या तो उन्हें उनके पद से बाहर कर देंगी या फिर उन्हें कम्पनी से ही निकाल देंगी। वैसे अगर देखा जाए तो उनका पद से हटाया जाना एक अच्छा तरीका होगा क्योंकि इससे हमें बैरन कॉर्बिन और कर्ट एंगल के बीच एक मैच देखने को मिलेगा, जो फैंस को काफी पसंद आएगा।
स्टैफनी मैकमैहन इस बीच रॉ के कामकाज को संभालेंगी और स्मैकडाउन में हमें ये देखने को मिलेगा कि इस पर शेन मैकमैहन की क्या प्रतिक्रिया होगी, लेकिन इससे सर्वाइवर सीरीज के लिए कहानी अच्छी बन जाएगी।