#4.सैथ रॉलिंस & टीम द्वारा एलिस्टर ब्लैक पर हमला
एलिस्टर ब्लैक के खिलाफ लगातार कई मैच हारने के बाद बडी मर्फी ने सैथ रॉलिंस से हाथ मिला लिया था और भले ही वह रॉयल रंबल मैच का हिस्सा नहीं थे लेकिन उन्होंने एलिस्टर ब्लैक को एलिमिनेट करने में अहम भूमिका निभाई थी। ब्लैक जरुर इसका बदला मर्फी से लेना चाहते होंगे और वह इस हफ्ते रॉ में आकर मर्फी को धमकी दे सकते हैं।
इसके अलावा इस हफ्ते रॉ में WWE को एलिस्टर ब्लैक का मैच जरुर बुक करना चाहिए ताकि मैच के बाद रॉलिंस & टीम आकर उनपर हमला कर सके।
#3.शार्लेट फ्लेयर द्वारा रिया रिप्ले और बियांका ब्लेयर के सैगमेंट में दखल देना
बियांका ब्लेयर नंबर 1 कंटेंडर बैटल रॉयल मैच जीत चुकी है और इस कारण उन्हें NXT टेकओवर: पोर्टलैंड में वर्तमान चैंपियन रिया रिप्ले के खिलाफ NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलेगा। इस मैच से पहले इस हफ्ते NXT में इन दो सुपरस्टार्स का आमना-सामना होने जा रहा है, लेकिन इस सैगमेंट के दौरान WWE शार्लेट फ्लेयर से दखल कराकर फैंस को सकती है।
वैसे भी अफवाह है कि शार्लेट फ्लेयर रेसलमेनिया में NXT विमेंस चैंपियन को चैलेंज करने वाली है।
Published 03 Feb 2020, 11:40 IST