# बड़े मैचों में लगातार हार मिलती आई हैं
बिग शो WWE में उन चुनिंदा रेसलर्स में से एक रहे हैं जो आसानी से अपने प्रतिद्वंदी को रिंग में धूल चटा सकते थे। उसी तरह ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ भी यही स्थिति रही है क्योंकि उनकी फिटनेस और बॉडी साइज़ उन्हें दूसरे रेसलर्स के सामने कहीं अधिक ताकतवर सिद्ध करने के लिए काफी है।
इनके बीच बड़ी समानता यह रही है कि बड़े मैचों में अधिकतर मौकों पर इन्हें हार मिलती आई है। आप अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि द मॉन्स्टर अमंग मेन अभी तक वर्ल्ड चैंपियन नहीं बने हैं और बिग शो ने भी अपने 2 दशक लंबे करियर में केवल 4 ही WWE वर्ल्ड टाइटल जीते हैं।
अब तो स्ट्रोमैन को भी मेन रोस्टर डेब्यू किए 4 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है मगर इस दौरान उन्हें बड़े मैचों में हार मिली है।
यह भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन और टायसन फ्यूरी के बीच झड़प का आयडिया किसका था