#2 काबुकी वॉरियर्स को स्मैकडाउन का हिस्सा बने रहने देना
WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस असुका और कैरी सेन स्मैकडाउन का हिस्सा है। दोनों सुपरस्टार्स ने NXT में बढ़िया काम किया था लेकिन मेन रोस्टर पर वह स्मैकडाउन में चली गयीं। कम टीवी टाइम होने की वजह से इस टीम को प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिल रहा था।
WWE को टैग टीम चैंपियनशिप को ज्यादा महत्व देना चाहिए। इसलिए उन्हें काबुकी वॉरियर्स को स्मैकडाउन से रॉ में भेज देना चाहिए जहां कंपनी के पास उन्हें उपयोग करने के लिए ज्यादा समय होगा।
#1 लैसनर और लैश्ले को अलग-अलग ब्रांड पर रखना
देखा जाए तो लैसनर अभी स्मैकडाउन का हिस्सा हैं वहीं बॉबी लैश्ले रॉ रोस्टर में मौजूद है। हर एक फैन बॉबी और ब्रॉक के बीच एक मैच देखना चाहता है। यह मुकाबला लंबे समय से ड्रीम मैच है।
अगर 'द ऑल माइटी' और 'द बीस्ट' एक ब्रांड पर रहते हैं तो ही यह मैच सम्भव है। इसलिए अगर विंस के दिमाग में दोनों के बीच मैच बुक करने का प्लान है तो उन्हें ड्राफ्ट के दौरान अलग-अलग ब्रांड पर नहीं भेजना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- AEW Dynamite, 9 अक्टूबर 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें