#2 शील्ड को प्रभावशाली बनाया
द शील्ड एक ऐसा ग्रुप है जिसने 2012 में जब डेब्यू किया तो उसे काफी अच्छा नाम मिला, और अगर आप रोमन के प्रदर्शन को देखें तो आप ये पाएंगे कि उन्होंने एक पावरहाउस के तौर पर इस ग्रुप को काफी फायदा पहुँचाया।
उनका सुपरमैन पंच काफी पसंद किया जाता है, और जबसे उन्होंने इस ग्रुप के साथ डेब्यू किया उन्होंने अपने मूव्स से इसे काफी शक्तिशाली बनाया। आज भी ये ग्रुप जब वापस आता है तो फैंस उत्साहित हो जाते हैं, और अगर ये साथ में परफॉर्म करते हैं, तो उस शो की रेटिंग्स काफी बढ़ जाती हैं।
#3 रॉयल रंबल में 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया
रोमन रेंस में काफी शक्ति है और इसका ज़िक्र हम पिछले पॉइंट में कर चुके हैं लेकिन अगर आपको याद हो तो 2014 के रॉयल रंबल में बतिस्ता ने वापसी की थी और वो इस मैच को जीतने में कामयाब भी रहे थे। इसके बाद फैंस पूरी तरह से डेनियल ब्रायन के सपोर्ट में आ गए थे, लेकिन बहुत सारे लोगों को ये ध्यान नहीं है कि इसी मैच में रोमन रेंस ने 12 रैसलर्स को एलिमिनेट किया था।