5 बड़ी चीजें जो WWE रोमन रेंस के जाने के बाद कर सकता है

Enter caption

भले ही रोमन रेंस का कैरेक्टर हमेशा ही लोगों की प्रशंसा और निंदा का पात्र रहा लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं है कि रोमन रेंस ने अपनी ज़बरदस्त परफॉर्मेंस से हमेशा सबका दिल जीता और WWE यूनिवर्स हमेशा उनका शुक्रमंद रहेगा।

Ad

मंडे नाइट रॉ का वो प्रोमो इस साल के सबसे ज़्यादा हैरान करने वाले और भावुक प्रोमो से एक था, जहाँ रोमन रेंस ने सबको अपनी पुरानी बीमारी के बारे में बताया और अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ी। ये खबर उनके फैंस के लिए किसी तगड़े झटके से कम नहीं थी।

मौजूदा हालात को देखता हुए लगता है कि अब रेंस के जाने के बाद WWE के पास मंडे नाइट रॉ के लिए एक बड़े चेहरे की कमी रहेगी। चूँकि केविन ओवंस और सैमी जेन चोटिल हैं इसिलए WWE को जल्द ही किसी ऐसे रैसलर को शो में लाना होगा जोकि फैंस का ध्यान अपनी ओर बनाये रख सकें।

चलिए आपको बताते हैं कि WWE रेंस के जाने के बाद कौन से 5 कदम उठा सकता है।


#1 द अंडरटेकर, शॉन माइकल्स और कर्ट एंगल को फुलटाइम वापस ला सकता है WWE

Someone needs to fill the spot

रोमन रेंस की दुर्भाग्यपूर्ण विदाई के बाद WWE के पास मंडे नाइट रॉ के लिए ऐसी रैसलर के कमी है जोकि अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को खुश रख सके और सभी की रूचि शो में बनाये रख सके।

Ad

WWE, Crown Jewel के बाद भी 'द अंडरटेकर' और केन बनाम ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के विवाद की ही दिशा में आगे बाद सकता है। इस बात में कोई शक नहीं है कि द अंडरटेकर एक बड़े सुपरस्टार रहे हैं और फुलटाइम रैसलर के तौर पर उनकी वापसी यकीनन WWE के लिए फायदा का सौदा होगी।

और चूँकि शॉन माइकल्स रिटायरमेंट के बाद वापस आ रहे हैं WWE अच्छे से उनका लाभ ले सकता है। साथ ही कर्ट एंगल के बतौर फुलटाइम रैसलर वापस आने की खबरें अगर सच हैं तो आने वाले वक़्त में WWE बैरन कॉर्बिन और कर्ट एंगल की दुश्मनी का भी फायदा उठा सकता है।

youtube-cover
Ad

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

#2 WWE रॉ में दिख सकता है 'द अनडिस्प्यूटेड एरा'

Shock the system

मंडे नाइट रॉ में रेंस की खाली जगह भरना WWE के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। ये WWE के लिए एक सही समय है जब वो NXT से किसी को बुलाएं और उसे रेड ब्रांड में सेट होने का एक मौका दें।

Ad

वैल्वेटीन ड्रीम, एडम कोल और एलिएस्टर ब्लैक जैसे रैसलर्स WWE में एंट्री के बिलकुल तैयार लग रहे हैं। कंपनी शायद एक कदम आगे बढ़कर 'द अनडिस्प्यूटेड एरा' को रॉ में लाने पर विचार कर सकती है।

'द अनडिस्प्यूटेड एरा' के आने से मेन रोस्टर को तो खतरा होगा ही, साथ में मौजूदा स्टोरीलाइन में NXT स्टोरीलाइन के मिल जाने की भी संभावना होगी।

चूँकि एडम कोल अतीत में किसी न किसी वजह से फिन बैलर और केविन ओवंस से जुड़े रहे हैं तो बहुत संभावनाएं हैं कि कोल रॉ में आपकी जगह मज़बूती से पक्की कर लेंगे।

youtube-cover
Ad

#3 सैथ रॉलिंस के साथ हो सकता है लैसनर का विवाद

A man can dream

सैथ रॉलिंस का ब्रॉक लैसनर के साथ भिड़ जाना ना केवल मंडे नाइट होने वाले रॉ को पूरी तरह से मज़ेदार बना सकता है बल्कि सैथ रॉलिंस की स्थिति को WWE में और भी मज़बूत कर सकता है।

Ad

डीन एम्ब्रोज़ के हील बनने के बाद रॉलिंस और लैसनर का विवाद फिलहाल WWE के लिए बहुत अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। दोनों रैसलर्स रिंग में शानदार हैं और इनके पास हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा होता है जिससे दर्शक हैरान रह जाते हैं। रिंग में दोनों को आमने-सामने देखना वाकई एक अच्छी कहानी से कम नहीं होगा।

लैसनर और रॉलिंस के बीच एक विवाद को जन्म देना और उसे एक मैच की शक्ल में रिंग तक ले आना WWE के लिए एक अच्छा कदम साबित हो सकता है और साथ ही ऐसा करने से सैथ रॉलिंस की बेबीफेस वाली छवि को ख़त्म करके उनका अच्छे से लाभ लिया जा सकता है।

youtube-cover
Ad

#4 ब्रॉन स्ट्रॉमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं ड्रू मैकइंटायर

Big things are coming

जो भी मंडे नाइट रॉ में हुआ उससे ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी रेड ब्रैंड में ड्रू मैकइंटायर को एक बड़ी ज़िम्मेदारी दे सकती है।

Ad

जब ब्रॉन स्ट्रॉमैन ने Crown Jewel के लिए सही नीयत ना रखने के लिए पॉल हेमन को धमकाया तब मैकइंटायर के जवाब से मानों स्ट्रोमैन क्लेमोर किक से नॉकआउट ही हो गए। चूँकि मैकइंटायर को विंस मैकमैहन का भी समर्थन हासिल है इसीलिए ऐसी उम्मीद लगाई जा सकती है कि मैकइंटायर, ब्रॉन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्ज़ा जमा लेंगे।

मैकइंटायर और ब्रॉन के बीच ये नोकझोंक दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए काफी होंगी और WWE के लिए भी ये फायदा का सौदा होगा। साथ ही अगर ऐसा होता है तो इस बात में कोई शक नहीं कि धीरे धीरे मैकइंटायर मेन इवेंट तक भी पहुँच जाएंगे और फैंस के द्वारा मैकइंटायर मेन इवेंट्स तक पहुंचने के हक़दार भी हैं।

youtube-cover
Ad

#5 डीन एम्ब्रोज़ बन सकते हैं अबतक के सबसे खतरनाक हील

The heel we all needed is back

सैथ रॉलिंस के साथ शानदार तरीके से रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के तुरंत बाद रॉलिंस के खिलाफ जाकर डीन एम्ब्रोज़ ने सबको बहुत हैरान कर दिया।

Ad

जहां एक ओर फैंस को लगा था कि द शील्ड फिर से साथ आ जाएगी लेकिन रेंस के अचानक चले जाने से अब कंपनी कुछ बदलाव करने के लिए मजबूर हो गयी है। विंस मैकमैहन हमेशा से ही डीन एम्ब्रोज़के बड़े फैन रहे हैं और शायद ये सही मौका जब वो डीन को अब तक का सबसे खतरनाक और क्रूर हील बनाकर एक स्टार बनने का मौका दें।

इंडिपेंडेंट रैसलिंग में डीन बतौर हील लाजवाब रहे हैं और अगर वो कुछ उसी स्तर का परफॉरमेंस रॉ पर भी करके दिखा दें तो शायद ये कहने में किसी को भी कोई हर्ज़ नहीं होगा कि काफी लंबे बाद कंपनी को एक ऐसा हील मिलेगा जो शो को दर्शकों की नज़र से उतरने नहीं देगा।

youtube-cover
Ad

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक: आबिद खान, अनुवादक: उदित अरोड़ा

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications