WWE ने साल 2019 का अंत रॉ के जबरदस्त एपिसोड से किया। रेड ब्रांड के एपिसोड में कई सारे अच्छे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। शो की शुरुआत सैथ और केविन के सैगमेंट से हुई जहां समोआ जो की वापसी देखने को मिली।इसके अलावा एलिस्टर ब्लैक और बडी मर्फी के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला जिसका अंत शानदार था। इसके अलावा रॉयल रंबल 2020 पीपीवी की स्टोरीलाइन आए बढ़ी। कुछ सुपरस्टार्स ने रॉयल रंबल मैच में अपनी एंट्री को कंफर्म किया। देखा जाए तो रॉ का एपिसोड एक्शन से भरपूर था। इस एपिसोड में WWE ने कुछ बड़ी बातें बताई। कुछ बातें फैंस को आसानी से समझ आयी लेकिन कुछ चीज़ें WWE ने संकेतों के जरिये बताई। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 बड़ी चीज़ों के बारे में जो WWE ने रॉ के एपिसोड द्वारा इशारों-इशारों में बताई। #5 रैंडी ऑर्टन और स्टाइल्स का मैच रेसलमेनिया में हो सकता है *AND SCENE*#RKOOuttaNowhere #RAW @RandyOrton pic.twitter.com/x5mmCyAzaC— WWE (@WWE) December 31, 2019खबरें सामने आ रही थी कि रैंडी ऑर्टन बुरी तरह चोटिल हो गए हैं और वह कुछ महीनों तक कंपनी से दूर रहेंगे। रॉ में ऑर्टन ने एक प्रोमो सैगमेंट कट किया, इस दौरान उन्होंने एज का नाम लिया।ऑर्टन तो पूरी तरह ठीक है और अभी स्टाइल्स के साथ दुश्मनी में है। एज की वापसी को लेकर कई सारे सवाल सामना रहे हैं। बीच में खबरें भी आई थी कि एज वापसी के लिए तैयार है, अगर WWE उन्हें एक मैच लड़ने की अनुमति देता है।ऐसे में एज का नाम लेकर ऑर्टन ने एक बड़ा मैच रेसलमेनिया में टीज़ कर दिया है। स्टाइल्स के साथ रॉयल रंबल में मैच के बाद एज और ऑर्टन स्टोरीलाइन की शुरुआत कर सकते हैं। ये भी पढ़ें:- 8 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने इस दशक में चौंकाने वाली वापसी की