इस हफ्ते की स्मैकडाउन ने लंबे समय के बाद ज्यादातर फैंस का मनोरंजन किया। शो को लगभग हर किसी ने पसंद किया था और ऐसा इसलिए क्योंकि ब्लू ब्रांड में ट्रिपल एच की NXT आर्मी भी आई थी। शो में ये घोषणा की गई कि NXT, रॉ और स्मैकडाउन के खिलाफ सर्वाइवर सीरीज में मैच लड़ने वाली है। ये भी पढ़ें: WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने कहा SmackDown को अलविदा, Crown Jewel में डिफेंड किया था टाइटलइसके अलावा शो में हमें केस शानदार मुकाबले भी देखने को मिले और कई सैगमेंट्स के दौरान WWE ने फैंस को कुछ बातें इशारों-इशारों में बताने की कोशिश भी की थी। आइए जानें इस हफ्ते की स्मैकडाउन में फैंस को WWE ने क्या क्या बताया।#5 डेनियल ब्रायन किसी रेसलर के खिलाफ हारने से नाराज़ नहीं होते हैंPANAMA SUNRISE. LAST SHOT. @AdamColePro is STILL #NXTChampion!#SmackDown pic.twitter.com/PPig73UKMR— WWE (@WWE) November 2, 2019स्मैकडाउन में हमें NXT के एडम कोल का मुकाबला डेनियल ब्रायन के खिलाफ होते हुए दिखा। ब्रायन ने कोल के खिलाफ शानदार मैच लड़ा लेकिन आखिरी में उनकी हार हुई। इस मुकाबले से पता लगता है कि ब्रायन दूसरे रेसलर्स के खिलाफ हारने से दुखी नहीं होते हैं।कोल से पहले उन्होंने अली जैसे रेसलर्स के खिलाफ भी मुकाबले हारकर उनके किरदार को बड़ा बनाने में मदद की है। ब्रायन भी अगले कुछ सालों में रिटायर हो जाएंगे लेकिन इससे पहले वह ट्रिपल एच की तरह कई रेसलर्स के खिलाफ हारकर उनके किरदार को ताक़तवर दिखाने में मदद ज़रूर करेंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं