5 चीज़ें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown में इशारों-इशारों में बताई

स्मैकडाउन में आए NXT सुपरस्टार्स
स्मैकडाउन में आए NXT सुपरस्टार्स

इस हफ्ते की स्मैकडाउन ने लंबे समय के बाद ज्यादातर फैंस का मनोरंजन किया। शो को लगभग हर किसी ने पसंद किया था और ऐसा इसलिए क्योंकि ब्लू ब्रांड में ट्रिपल एच की NXT आर्मी भी आई थी। शो में ये घोषणा की गई कि NXT, रॉ और स्मैकडाउन के खिलाफ सर्वाइवर सीरीज में मैच लड़ने वाली है।

ये भी पढ़ें: WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने कहा SmackDown को अलविदा, Crown Jewel में डिफेंड किया था टाइटल

इसके अलावा शो में हमें केस शानदार मुकाबले भी देखने को मिले और कई सैगमेंट्स के दौरान WWE ने फैंस को कुछ बातें इशारों-इशारों में बताने की कोशिश भी की थी। आइए जानें इस हफ्ते की स्मैकडाउन में फैंस को WWE ने क्या क्या बताया।

#5 डेनियल ब्रायन किसी रेसलर के खिलाफ हारने से नाराज़ नहीं होते हैं

स्मैकडाउन में हमें NXT के एडम कोल का मुकाबला डेनियल ब्रायन के खिलाफ होते हुए दिखा। ब्रायन ने कोल के खिलाफ शानदार मैच लड़ा लेकिन आखिरी में उनकी हार हुई। इस मुकाबले से पता लगता है कि ब्रायन दूसरे रेसलर्स के खिलाफ हारने से दुखी नहीं होते हैं।

कोल से पहले उन्होंने अली जैसे रेसलर्स के खिलाफ भी मुकाबले हारकर उनके किरदार को बड़ा बनाने में मदद की है। ब्रायन भी अगले कुछ सालों में रिटायर हो जाएंगे लेकिन इससे पहले वह ट्रिपल एच की तरह कई रेसलर्स के खिलाफ हारकर उनके किरदार को ताक़तवर दिखाने में मदद ज़रूर करेंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 जल्द ही द फीन्ड और ब्रॉक लैसनर का मैच सर्वाइवर सीरीज में होने वाला है

द फीन्ड और ब्रॉक लैसनर के पास इस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप है। दोनों पहले स्मैकडाउन ब्रांड में ही थे लेकिन अब लैसनर के रॉ में जाने के कारण, फीन्ड ब्लू ब्रांड के सबसे बड़े रेसलर बन गए हैं।

सर्वाइवर सीरीज में हमें चैंपियंस बनाम चैंपियंस मुकाबला देखने को मिलता है। पिछले साल भी लैसनर ने शो में एक चैंपियन के तौर पर मैच लड़ा था और उनका सामना डेनियल ब्रायन के खिलाफ हुआ था। अगर अगले कुछ हफ्तों तक दोनों रेसलर्स अपने टाइटल को नहीं हारते हैं तो हमें इन दोनों के बीच भी सर्वाइवर सीरीज में चैंपियंस बनाम चैंपियंस मुकाबला देखने को मिलेगा। लेकिन इस मैच में लैसनर, रे मिस्टीरियो के कारण हारते हुए भी नजर आ सकते हैं।

#3 पॉल हेमन, ब्रॉक लैसनर को रॉ में रखना चाहते हैं

इस बात को हम सभी जानते हैं कि पॉल हेमन रॉ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। वो शो में चल रही स्टोरीलाइंस को सुधारने का काम करते हैं। जब WWE में लैसनर को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया था तो फैंस इस सोच में पड़े थे कि अब हेमन और द बीस्ट कैसे काम करेंगे।

हेमन रॉ के क्रिएटिव जीनियस थे जबकि स्मैकडाउन को एरिक बिशफ संभाल रहे थे। इस वजह से शायद हेमन को काफी परेशानी हो रही थी। हर हफ्ते 3 घंटे के शो को संभालने के बाद उन्हें अपने क्लाइंट के कारण स्मैकडाउन में भी काम करना पड़ता। हालाँकि अब लैसनर के रॉ में आ जाने की वजह से चीज़ें बदल गई हैं। हेमन अब आसानी से मौजूदा WWE चैंपियन के साथ काम कर सकते हैं।

#2 निकी क्रॉस का पुश कुछ समय के लिए ही था

कुछ समय पहले जब निकी क्रॉस ने मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया था तो फैंस को लगा था कि उन्हें कंपनी काफी बड़ा पुश देगी। एक समय पर ऐसा होता हुआ दिखा भी था लेकिन अब क्रॉस सिर्फ एक आम रेसलर बनकर रह गई हैं। उनके किरदार को ताकतवर दिखाने के लिए कुछ भी ख़ास नहीं किया जा रहा है और इस वजह से ये कहना गलत नहीं होगा कि WWE ने उन्हें सिर्फ कुछ समय का पुश दिया था।

क्रॉस की जगह इस समय कंपनी बेली को बड़ा पुश दे रही है और साशा बैंक्स के भी उनकी साइड होने के कारण, ये कहना गलत नहीं होगा कि मौजूदा स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन इस सबसे बैकी लिंच के बाद सबसे बड़ी महिला सुपरस्टार हैं।

#1 मेन रोस्टर के सुपरस्टार्स भी NXT में जाकर लड़ सकते हैं

स्मैकडाउन में NXT के कई रेसलर्स मौजूद थे। उन्होंने मेन रोस्टर के खिलाफ एक वॉर की घोषणा भी की और इसके अलावा कई रेसलर्स के खिलाफ मुकाबले भी लड़े।

जल्द ही हमें NXT और मेन रोस्टर के रेसलर्स के बीच एक बार फिर से टकराव होते हुए दिख सकता है। ये चौंकाने वाला नहीं होगा अगर रोमन रेंस, वेल्वेटीन ड्रीम के खिलाफ एक मैच लड़े और एक बार फिर से फिन बैलर और द फीन्ड आमने-सामने आएं। संभावनाएं काफी ज्यादा हैं और इस वजह से ये कहना गलत नहीं होगा कि अगले कुछ हफ्ते WWE फैंस के लिए काफी ख़ास होने वाले हैं।