WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 पीपीवी के आयोजन में अब 1 हफ्ते का समय भी नहीं बचा है। रॉ और स्मैकडाउन सुपरस्टार्स अपनी ब्रांड को बेहतर साबित करने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में उतरेंगे।
मैच कार्ड में 4 चैंपियन vs चैंपियन मैचों को जोड़ा गया है और दो 5-ऑन-5 सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच हैं। इस बीच ब्रे वायट और एलेक्सा ब्लिस को कोई मैच ना मिलने सबसे चौंकाने वाला फैसला प्रतीत हो रहा है। दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी ने पिछले कुछ हफ्तों से रॉ में बवाल मचाया हुआ है।
ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिनसे मेंस सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच का अंत हो सकता है
संभावनाएं हैं कि वायट और ब्लिस, सर्वाइवर सीरीज 2020 में भी किसी ना किसी तरह अपनी मौजूदगी को दर्ज करवाना चाहेंगे। इसलिए आइए जानते हैं कि ब्रे वायट और एलेक्सा ब्लिस सर्वाइवर सीरीज 2020 में किस भूमिका में नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि अंडरटेकर सर्वाइवर सीरीज में रिटायर नहीं होंगे
WWE सर्वाइवर सीरीज में अंडरटेकर के फेयरवेल में दखल देंगे द फीन्ड
WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में अंडरटेकर अपनी फाइनल फेयरवेल के लिए वापस आ रहे हैं। अंडरटेकर ने इसी पीपीवी में 30 साल पहले अपना WWE डेब्यू किया था, इसलिए ये समझना कोई कठिन काम नहीं है कि अंडरटेकर के फेयरवेल के लिए WWE ने सर्वाइवर सीरीज को ही क्यों चुना है।
लेकिन ऐसे भी कई फैंस हैं जिन्हें अभी भी विश्वास नहीं है कि सर्वाइवर सीरीज में अंडरटेकर हमेशा के लिए प्रो रेसलिंग को अलविदा कहने वाले हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि द डेड मैन के सैगमेंट में द फीन्ड का दखल देखने को मिल सकता है।
वायट ने भी संकेत दिए हैं कि अंडरटेकर की फेयरवेल में क्या हो सकता है और क्या नहीं। इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि अंडरटेकर की लीगेसी का भार द फीन्ड ही सबसे अच्छे तरीके से संभाल सकते हैं। इसलिए इनके बीच किसी ना किसी सैगमेंट का बुक किया जाना बहुत जरूरी हो जाता है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो सर्वाइवर सीरीज 2020 में देखने को मिल सकते हैं