WWE Super ShowDown 2020: 5 चीजें जो द अंडरटेकर शो में कर सकते हैं

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

#2 ऑनस्क्रीन नहीं नजर आएँगे

द अंडरटेकर की फाइल फोटो
द अंडरटेकर की फाइल फोटो

अंडरटेकर एक ऐसे रेसलर हैं जो काफी समय से रिंग में नहीं नजर आए हैं और ऐसा नहीं है कि कंपनी ने उन्हें हर बार, और हर इवेंट में इस्तेमाल ही किया है। वो रेसलमेनिया न्यूयॉर्क पर बनी WWE 24 में नजर आए थे, लेकिन वो शो का हिस्सा नहीं थे। इसको ध्यान में रखते हुए ये कहना सही होगा कि वो शो के दौरान बैकस्टेज तो हों, लेकिन रिंग में ना नजर आएं। इनका आना ही शो को हाइप करने के लिए काफी है, लेकिन अगर ये रिंग में नहीं भी आते हैं तो उससे किसी को कोई नुकसान नहीं है।

ये भी पढ़ें: WWE Raw: 5 कारण जिनके आधार पर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने केविन ओवेंस को सैथ रॉलिंस और उनके ग्रुप से बचाया

#1 स्टिंग को रेसलमेनिया 36 के लिए चैलेंज करना

रेसलमेनिया 36
रेसलमेनिया 36

ये एक ऐसा मैच है जिसे खुद स्टिंग चाहते हैं, लेकिन अगर द अंडरटेकर इसकी शुरुआत शो के दौरान अपने विरोधी को चैलेंज करके करें तो ये काफी अच्छा होगा। इससे फैंस के पास एक ड्रीम मैच देखने का मौका बन जाएगा, और अगर ये रेसलमेनिया में हो तो उससे बेहतर कुछ नहीं होगा। स्टिंग ने भी इस मैच के लिए रिटायरमेंट से बाहर आने की घोषणा की है।

Quick Links