WWE सुपरस्टार अंडरटेकर ग्रैंड स्लैम चैंपियन नहीं है
द अंडरटेकर WWE के टॉप रेसलर्स में से एक है लेकिन यह दिग्गज सुपरस्टार ग्रैंड स्लैम चैंपियन नहीं है। वर्तमान समय में केवल चार टाइटल डे ग्रैंड स्लैम चैंपियन में शामिल हैं। इन टाइटल में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका जीत का प्रतिशत सबसे ज्यादा है
द अंडरटेकर ने कभी भी किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट नहीं जीता है
किंग ऑफ रिंग टूर्नामेंट को जीतना पहले बहुत बड़ी बात माना जाता था लेकिन समय के साथ इस टूर्नामेंट ने अपनी लोकप्रियता और विश्वसनीयता खो दी है। इस टूर्नामेंट को कंपनी के कई दिग्गज रेसलर्स जैसे स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, ट्रिपल एच, ब्रॉक लैसनर, ऐज, ब्रेट हार्ट आदि जीत चुके हैं। द अंडरटेकर ने इस टूर्नामेंट में दो बार हिस्सा लिया लेकिन वह कभी भी इस टूर्नामेंट नहीं जीत सके।
ये भी पढ़ें:- 3 ECW सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में ज्यादा सफलता हासिल की
द अंडरटेकर ने कभी भी विंस मैकमैहन को पिन नहीं किया
हाल ही में रिलीज हुई द लास्ट राइड नामक डॉक्यूमेंट्री में अंडरटेकर द्वारा दिए गए बयान से यह पता चलता है कि वह विंस का बहुत सम्मान करते हैं। विंस मैकमैहन और द अंडरटेकर कई बार एक साथ स्टोरीलाइन में काम कर चुके हैं लेकिन अंडरटेकर कभी भी विंस को किसी मैच में पिन कर नहीं हरा पाए है।
ये भी पढ़ें:- 6 सबसे शानदार जोड़ियां जो कभी भी WWE टेलीविजन पर साथ नजर नहीं आई