क्राउन ज्वेल 2019 का फैंस को एक और यादगार शो देखने को मिला। जहां शो की शुरुआत डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप के मैच के साथ हुई। इसके अलावा शो के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस ने अपना यूनिवर्सल टाइटल ब्रे वायट/द फीन्ड के खिलाफ डिफेंड किया। जबकि टीम होगन ने टीम फ्लेयर को मात दी। इसके अलावा शो में नटालिया का सामना लेसी इवांस से हुआ। तो आइए जानते हैं शो की ऐसी 5 बातें जो किसी ने भी होने की उम्मीद नहीं की थी।#5 द ओसी का बेस्ट टैग टीम इन द वर्ल्ड टूर्नामेंट को अपने नाम करनाAllow #TheOC's @LukeGallowsWWE & @KarlAndersonWWE to demonstrate what it's like to be in #TagTeamTurmoil with The BEST Tag Team in the WORLD! #WWECrownJewel pic.twitter.com/eY0BArqU4K— WWE (@WWE) October 31, 2019शो में द ओसी ने वाइकिंग रेडर्स को हराकर बेस्ट टैग टीम इन द वर्ल्ड टूर्नामेंट को अपने नाम किया। उनका ये टूर्नामेंट जीतना काफी हैरानी भरा रहा है क्योंकि रेडर्स ने हाल में ही द न्यू डे, द ओसी को हराकर खुद को टैग टीम डिवीजन की सबसे मजबूत टीम के रूप में साबित किया था। रिपोर्ट में भी कहा गया था कि वो ही इस टूर्नामेंट को जीत सकते हैं, लेकिन जिस तरह से ओसी ने इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है वो काफी ज्यादा हैरानी भरा है। ये भी पढ़े: पूर्व NXT चैंपियन ने 14 बार के WWE चैंपियन को WrestleMania में मैच के लिए चैलेंज कियाइस जीत के बाद फैंस को उम्मीद है कि WWE आने वाले समय में उन्हें एक बड़ा पुश दे सकती हैं क्योंकि ये दोनों ही स्टार्स खुद को टैग टीम रूप में NJPW में साबित कर चुके हैं। ऐसे में अब ये देखना ख़ास रहेगा कि कंपनी आने वाले समय में उन्हें किस तरह से बुक करती हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं