#4 WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ द्वारा शो की शुरुआत करना
Ad
Ad
इस मेगाइवेंट में फैंस को उस समय काफी ज्यादा हैरानी हुई जब WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ के मैच से शो की शुरुआत हुई। उम्मीद की जा रही थी कि शायद इन दोनों स्टार्स के बीच ये मैच पीपीवी का मेन इवेंट बन सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं ये मैच 2 मिनट से भी कम समय में खत्म हो गया और लैसनर ने अपने पुराने दुश्मन को बेहद आसानी से हराकर अपना टाइटल डिफेंड कर लिया।
#3 टायसन फ्यूरी का काउंट-आउट से ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराना
शो में टायसन फ्यूरी का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन से हुआ था। इस मैच के परिणाम को लेकर फैंस को टायसन फ्यूरी की जीत की पूरी उम्मीद थी। लेकिन इस मैच में जिस तरह से दोनों ही स्टार्स को बुक किया गया था वो काफी हैरान करने वाला था। फ्यूरी ने इस मैच में काउंट-आउट के जरिए जीत हासिल की। हालांकि दोनों ही स्टार्स ने एक सॉलिड मैच फैंस के सामने रखा।
Edited by PANKAJ JOSHI