5 बड़ी चीजें जो फैंस को Crown Jewel 2019 में देखने की उम्मीद नहीं थी

क्राउन ज्वेल 2019
क्राउन ज्वेल 2019

क्राउन ज्वेल 2019 का फैंस को एक और यादगार शो देखने को मिला। जहां शो की शुरुआत डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप के मैच के साथ हुई। इसके अलावा शो के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस ने अपना यूनिवर्सल टाइटल ब्रे वायट/द फीन्ड के खिलाफ डिफेंड किया। जबकि टीम होगन ने टीम फ्लेयर को मात दी। इसके अलावा शो में नटालिया का सामना लेसी इवांस से हुआ। तो आइए जानते हैं शो की ऐसी 5 बातें जो किसी ने भी होने की उम्मीद नहीं की थी।

#5 द ओसी का बेस्ट टैग टीम इन द वर्ल्ड टूर्नामेंट को अपने नाम करना

शो में द ओसी ने वाइकिंग रेडर्स को हराकर बेस्ट टैग टीम इन द वर्ल्ड टूर्नामेंट को अपने नाम किया। उनका ये टूर्नामेंट जीतना काफी हैरानी भरा रहा है क्योंकि रेडर्स ने हाल में ही द न्यू डे, द ओसी को हराकर खुद को टैग टीम डिवीजन की सबसे मजबूत टीम के रूप में साबित किया था। रिपोर्ट में भी कहा गया था कि वो ही इस टूर्नामेंट को जीत सकते हैं, लेकिन जिस तरह से ओसी ने इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है वो काफी ज्यादा हैरानी भरा है।

ये भी पढ़े: पूर्व NXT चैंपियन ने 14 बार के WWE चैंपियन को WrestleMania में मैच के लिए चैलेंज किया

इस जीत के बाद फैंस को उम्मीद है कि WWE आने वाले समय में उन्हें एक बड़ा पुश दे सकती हैं क्योंकि ये दोनों ही स्टार्स खुद को टैग टीम रूप में NJPW में साबित कर चुके हैं। ऐसे में अब ये देखना ख़ास रहेगा कि कंपनी आने वाले समय में उन्हें किस तरह से बुक करती हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ द्वारा शो की शुरुआत करना

इस मेगाइवेंट में फैंस को उस समय काफी ज्यादा हैरानी हुई जब WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ के मैच से शो की शुरुआत हुई। उम्मीद की जा रही थी कि शायद इन दोनों स्टार्स के बीच ये मैच पीपीवी का मेन इवेंट बन सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं ये मैच 2 मिनट से भी कम समय में खत्म हो गया और लैसनर ने अपने पुराने दुश्मन को बेहद आसानी से हराकर अपना टाइटल डिफेंड कर लिया।

#3 टायसन फ्यूरी का काउंट-आउट से ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराना

शो में टायसन फ्यूरी का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन से हुआ था। इस मैच के परिणाम को लेकर फैंस को टायसन फ्यूरी की जीत की पूरी उम्मीद थी। लेकिन इस मैच में जिस तरह से दोनों ही स्टार्स को बुक किया गया था वो काफी हैरान करने वाला था। फ्यूरी ने इस मैच में काउंट-आउट के जरिए जीत हासिल की। हालांकि दोनों ही स्टार्स ने एक सॉलिड मैच फैंस के सामने रखा।

#2 केन वैलासकेज़ का सिर्फ 2 मिनट में टैप आउट करना

केन वैलासकेज़ और ब्रॉक लैसनर इससे पहले 2010 में UFC में एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। इस मैच में उन्होंने लैसनर को नॉक आउट कर दिया था। ऐसे में अब उनका लैसनर के खिलाफ सिर्फ 2 मिनट में ही टैप आउट करना काफी हैरान करने वाला पल था। गौरतलब है कि केन वैलासकेज़ UFC हैवीवेट चैंपियन भी रह चुके हैं।

#1 ब्रे वायट/द फीन्ड का यूनिवर्सल चैंपियन बनना

शो के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस ने अपना यूनिवर्सल टाइटल ब्रे वायट/द फीन्ड के खिलाफ डिफेंड किया था। इस मुकाबले में द फीन्ड ने अपने करियर में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। उनका इस तरह से चैंपियनशिप जीतना काफी बड़ा सरप्राइज था क्योंकि ड्राफ्ट के बाद ब्रे अब स्मैकडाउन का हिस्सा है और वाइल्ड कार्ड रुल भी अब खत्म हो गया था। उनके चैंपियन बनने के बाद अब कंपनी के दोनों ही बड़े टाइटल ब्लू ब्रांड का हिस्सा बन गए हैं।