WWE Raw ने Royal Rumble से पहले एक दिलचस्प एपिसोड बुक किया। ब्रॉक लैसनर(Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) के सैगमेंट से शो की शुरुआत हुई। इस बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच से पहले क्रिएटिव टीम ने बैकी लिंच और डूड्रॉप के बीच बैकस्टेज सेगमेंट के माध्यम से तनाव पैदा किया।अल्फा अकादमी ने शो में Rk-Bro की बुद्धि का परीक्षण किया। केविन ओवेंस ने पिछले हफ्ते डेमियन प्रीस्ट को पिन करने के बाद फिरसे उन्हे यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी।मरीस की जन्मदिन की पार्टी को ऐज और बैथ फीनिक्स ने बर्बाद किया। दोनों कपल Royal Rumble में एक मिक्स्ड टैग टीम मैच में एक दूसरे का सामना करेंगे।बात करें इस हफ्ते के एपिसोड की तो शो बहुत दिलचस्प रहा। आइए जानें 5 चीज़ें जो Royal Rumble से पहले इस हफ्ते WWE Raw में बिल्कुल सही हुई हैं।#5 ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का सैगमेंट View this post on Instagram Instagram Postटाइटल मैच से पहले ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच इस हफ्ते वेट-इन सेगमेंट देखा गया। WWE दोनों के मैच से पहले चीजों को और दिलचस्प बनाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, वेट-इन की कोई जरूरत नहीं थी क्योंकि WWE वेट क्लास पर काम नहीं करता है। लैसनर को इस सैगमेंट में कोई दिलचस्पी नहीं थी इसी बीच लैश्ले ने स्थिति को गंभीरता से नहीं लेने के लिए लैसनर को फटकार लगाई। इसके ऊपर लैसनर जोर से हँसे और लैश्ले का मजाक बनाया। इससे पता चलता है कि वह अपने प्रतिद्वंद्वी को बिल्कुल हल्के में ले रहे हैं ।Royal Rumble में लैश्ले को लैसनर से बेहतरीन बनने का अच्छा मौका मिला है जिसके पीछे वो सालों से भाग रहे थे। WWE को उनके मैच हारने के बाद भी उन्हें एक अच्छा मैच देना चाहिए। लैसनर के नए कैरेक्टर और रवैये में फैंस की दिलचस्पी बढ़ने लगी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह Royal Rumble के रिंग में लैश्ले के साथ कैसा व्यवहार करते हैं।