WWE ने पेबैक पीपीवी का आयोजन समरस्लैम के एक हफ्ते बाद ही करने का फैसला किया था। मौजूदा परिस्थितियों में जिस तरह शोज का आयोजन हो रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए काफी फैंस ने इसे एक गलत फैसला माना था।
लेकिन समरस्लैम में रोमन रेंस की वापसी ने काफी हद तक लोगों की पेबैक के प्रति मानसिकता को बदला होगा। इवेंट उम्मीद से कहीं अधिक बेहतर साबित हुआ है, कई टाइटल चेंज देखने को मिले तो किसी ने अपने मेन रोस्टर डेब्यू मैच में ही पूर्व चैंपियन को क्लीन तरीके से हराया है।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद 5 बड़े दुश्मन
इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चीजों के बारे में आपको बताने वाले हैं जो WWE ने पेबैक में सही की है।
बॉबी लैश्ले का WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनना
इससे पहले अपोलो क्रूज़, MVP के खिलाफ 2 बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को डिफेंड कर चुके थे। लेकिन इस बार उन्हें बॉबी लैश्ले की कड़ी चुनौती से पार पाना था, जिसमें वो असफल रहे।
लैश्ले का चैंपियन बनना इसलिए सही रहा क्योंकि द हर्ट बिजनेस एक बड़ी हील टीम के रूप में खुद को स्थापित कर चुकी है। लेकिन अभी तक उनके पास कोई बड़ा टाइटल मौजूद नहीं था। लैश्ले के यूएस चैंपियन बनने से WWE में द हर्ट बिजनेस की अहमियत बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें: 3 चौंकाने वाली चीजें जो WWE पेबैक में देखने को मिली
बिग ई और मैट रिडल की जीत
पेबैक में शेमस की भिड़ंत बिग ई से हुई और उन्होंने जीत दर्ज करने में भी सफलता पाई। मैच के बाद वो कमेंट्री डेस्क पर बैठे कोरी ग्रेव्स के पास गए और कहा, "लोगों तक मेरी बात पहुंचाओ कि मैं पूरी तरह से तैयार हूं।"
बिग ई वाकई में बड़े पुश के लिए तैयार हैं। खैर दूसरी ओर मैट रिडल का सामना किंग कॉर्बिन से हुआ। रिडल को बड़ा स्टार बनने की ओर आगे बढ़ने के लिए एक बड़ी जीत की जरूरत थी और वो ऐसा करने में सफल भी रहे। साथ ही WWE ने संकेत दिए हैं कि अभी कॉर्बिन और रिडल की दुश्मनी की केवल शुरुआत देखने को मिली है।