WWE पेबैक 2020 के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ा गया। द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक्शन से भरपूर मैच लड़ा जा रहा था। तभी रोमन रेंस, पॉल हेमन के साथ बाहर आए, कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और अन्य दोनों सुपरस्टार्स पर अटैक कर मैच जीता और नए यूनिवर्सल चैंपियन बने।
रोमन नए चैंपियन ही नहीं बने हैं बल्कि उनके कैरेक्टर में भी काफी बदलाव देखा गया है। उम्मीद है कि इस बात उनका चैंपियनशिप सफर काफी लंबा रहने वाला है। इसलिए इस आर्टिकल में हम चैंपियन बनने के बाद रोमन के 5 अगले संभावित प्रतिद्वंदियों के बारे में आपको बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: WWE पेबैक में रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन बनने की 5 बड़ी वजह
WWE मनी इन द बैंक विनर ओटिस ब्रीफकेस कैश-इन कर सकते हैं
ओटिस ने जब मनी इन द बैंक लैडर मैच जीता तो ऐसा प्रतीत होने लगा था कि उन्हें अब सिंगल्स पुश मिलने वाला है। लेकिन रोमन के चैंपियन बनने से उनके कैश-इन के सफल होने की संभावनाएं बहुत कम हो गई हैं।
सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि ओटिस एक बार फिर टैग टीम डिविजन में वापस लौट आए हैं। संभव ही मनी इन द बैंक ब्रीफकेस का प्रयोग रोमन को ताकतवर दिखाने के लिए किया जाएगा।
ब्रॉन स्ट्रोमैन को मिलेगा रीमैच
पेबैक में जब रोमन रेंस ने एंट्री ली थी तब तक ब्रॉन स्ट्रोमैन अपनी काफी एनर्जी खो चुके थे। रोमन रिंग में आए, स्टील चेयर से फीन्ड और स्ट्रोमैन की खूब पिटाई की और अंत में द मॉन्स्टर अमंग मेन को क्लीन तरीके से पिन कर जीत हासिल की थी।
फीन्ड को केवल 7 दिन बाद ही अपना टाइटल गंवाना पड़ा है, इसलिए WWE को फिलहाल रोमन के साथ उनका सिंगल्स मैच किसी भी हालत में बुक नहीं करना चाहिए। एक और हार से फीन्ड के कैरेक्टर को इतना नुकसान पहुंचेगा, जहां से उनके लिए वापसी करना बहुत मुश्किल हो जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ स्ट्रोमैन पर हार का अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसलिए फिलहाल रोमन के प्रतिद्वंदी के रूप में स्ट्रोमैन सबसे सही विकल्प साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE पेबैक, 30 अगस्त 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें