WWE Payback 2020: रोमन रेंस के नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने की 5 बड़ी वजह

WWE Payback 2020
WWE Payback 2020

समरस्लैम 2020 में रोमन रेंस चौंकाने वाली वापसी करते हुए द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक किया था। इसके बाद पेबैक पीपीवी के लिए रोमन रेंस, द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला बुक कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: 3 मौके जब ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस पर बुरी तरह से हमला किया

पेबैक पीपीवी में यूनिवर्सल टाइटल के लिए शानदार मुकाबला देखने को मिला। मुकाबले की शुरूआत फीन्ड की एंट्री से हुई। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अचानक रिंग में एंट्री करते हुए द फीन्ड पर अटैक कर दिया।

रोमन रेंस की इस मैच में एंट्री से पहले द फीन्ड और स्ट्रोमैन एक दूसरे पर बुरी तरह से हमला कर चुके थे। इसके बाद रिंग में रोमन रेंस की एंट्री होती है। रोमन पहले द फीन्ड को अपना निशाना बनाता है और फिर स्ट्रोमैन को। आखिर में रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्पीयर देकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।

एक हफ्ते पहले समरस्लैम में द फीन्ड ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी और अब पेबैक में रोमन रेंस नए चैंपियन बन गए हैं। इस ऑर्टिकल में हम रोमन रेंस के नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने के 5 कारणों पर नज़र डालेंगे।

5. इस जीत से रोमन रेंस काफी हद तक एक हील के रूप में बदल गए हैं

भले ही आप इस बात से सहमत न हो लेकिन इस जीत से रोमन रेंस हील बनने की ओर कदम बढ़ा दिए है। रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार को कोई भी फैंस हील बनते हुए नहीं देखना चाहते हैं लेकिन WWE ने पेबैक में उन्हें जिस तरह से बुक किया उससे वह किसी हील से कम नहीं लग रहे थे।

पेबैक पीपीवी पर रेट्रीब्यूशन की एंट्री देखने को नहीं मिली जो की एक हील के रूप में काम कर रहे हैं। ऐसे में WWE का इशारा साफ है कि रोमन रेंस पेबैक में हील के रूप में नज़र आए और आने वाले समय में वह एक बड़े हील बनने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो 10 साल के लिए साइन किए गए और 2 जो 15 साल से ज्यादा

4. रोमन रेंस के हील बनने से द फीन्ड अपने आप ही बेबीफेस बन गए

समरस्लैम में रोमन रेंस ने जब द फीन्ड और स्ट्रोमैन पर अटैक किया था उसके बाद से ही रोमन रेंस के हील बनने की चर्चा शुरू हो गई थी। इसके बाद पेबैक में जब उन्होंने स्टील चेयर का इस्तेमाल किया और कॉन्ट्रैक्ट मैच शुरू होने के बाद किया उससे वह एक रियल हील के रूप में नज़र आने लगे हैं।

रोमन रेंस के हील बनने के बाद द फीन्ड अपने आप ही बेबीफेस के रूप में बदल गए। दूसरी बात द फीन्ड ने पेबैक में मुकाबले में कुछ ऐसा नहीं किया जिससे उन्हें बेबीफेस न कहा जा सके।

3. रोमन रेंस और रेटिंग्स

रोमन रेंस की गिनती WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार के रूप में होती है। भले ही वह रिंग से कुछ महीनों दूर थे लेकिन कंपनी के लिए वह तब भी बड़े सुपरस्टार थे। समरस्लैम में रोमन रेंस की वापसी ने फैंस को खुश कर दिया था।

WWE इस बात को अच्छी तरह से जानती है रोमन रेंस के लिए फैंस का रिएक्शन काफी शानदार रहा है और इसके अलावा रोमन रेंस के आने से शो की रेटिंग्स में जबरदस्त इजाफा होता है। इन सारी चीजों को देखते हुए WWE ने रोमन रेंस को चैंपियन बनाने में जरा भी देरी नहीं की।

2. रोमन रेंस की जीत से द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को कोई नुकसान नहीं हुआ

पेबैक पीपीवी में रोमन रेंस बनाम द फीन्ड बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। रोमन ने भले ही यहां जीत हासिल की हो लेकिन हार से द फीन्ड और स्ट्रोमैन को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है।

देखा जाए तो पिछले एक हफ्ते में केवल टाइटल के चैंपियन बदले हैं। समरस्लैम से पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन चैंपियन थे जबकि समरस्लैम के बाद द फीन्ड। एक हफ्ते बाद हुए पेबैक में रोमन रेंस चैंपियन बन गए। पेबैक में मुकाबले के दौरान रिंग तक टूट गई जो की दर्शाता है कि फैंस को यादगार मुकाबला देखने को मिला। ऐसे में यहां किसी की हार से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है।

1. विंस मैकमैहन ने पॉल हेमन के 'गाय' होने का अंतर बता दिया है

WWE में जो भी सुपरस्टार्स पॉल हेमन के गाय (Guy) बनते हैं उनका करियर बुलंदियों पर चला जाता है और अंडरटेकर, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, सीएम पंक, ब्रॉक लैसनर इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं।

विंस मैकमैहन ने रोमन रेंस को पॉल हेमन का नया गाय बना दिया है और यूनिवर्सल चैंपियन बनाकर इस बात साबित कर दिया है कि WWE में पॉल हेमन का गाय बनना सुपरस्टार के करियर के लिए बहुत बड़ी बात है।

Quick Links