#4 उनकी एंटी-हीरो पर्सनालिटी
भले ही मैकइंटायर बेबीफेस बनने की ओर अग्रसर हो लेकिन अभी भी उनकी पर्सनालिटी एक एंटी-हीरो की है और इसी चीज ने उन्हें दर्शकों से जुड़ने में मदद की। यही नहीं उन्होंने किसी और के जरिए दर्शकों से बात करने के बजाए खुद ही दर्शकों से बात करने का फैसला किया और दर्शकों को भी उनका यह नया अंदाज पसंद आया।
यहीं नहीं वह अपना मूव क्लेमोर किक देने से पहले सिग्नेचर काउंटडाउन करने लगे और इस चीज ने उन्हें दर्शकों के बीच में और भी लोकप्रिय कर दिया।
#3 जबरदस्त जीत
मैकइंटायर के लिए 'रोड टू रेसलमेनिया' की शुरुआत बाकी सुपरस्टार्स से काफी अलग रही। जहां रोमन रेंस, किंग कॉर्बिन और रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स के साथ फ्यूड में व्यस्त थे, वहीं द स्कॉटिश साइकोपैथ, अकीरा टोजावा और रिकोशे जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ छोटे-छोटे मैच में अपने डोमिनेंट परफॉर्मेंस के जरिए वह दर्शकों के बीच अपनी अलग छवि बनाने में कामयाब रहे। इन मैचों में दबदबे वाली जीत ने मैकइंटायर को दर्शकों के बीच लोकप्रिय होने में मदद की।