WWE रेसलमेनिया 36 के लिए किए गए सभी बदलाव
साल 2020 में WWE सुपरस्टार्स का कैरेक्टर बिल्ड-अप, स्टोरीलाइंस और बड़े इवेंट्स के लिए बुक किए गए मैचों पर काफी ध्यान दिया गया है। लेकिन WWE रेसलमेनिया 36 के बिल्ड-अप ने सभी को प्रभावित किया। पिछले एक साल से जिन प्लांस पर काम किया जा रहा था, उन सभी पर COVID-19 ने किसी समुद्री लहर की तरह पानी फेर दिया था।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने असल जिंदगी में साथी रेसलर्स की मदद की
कहां पिछले कई सालों से WWE रेसलमेनिया को एरीना में लाइव देखने वाले फैंस की संख्या करीब 1 लाख हुआ करती थी, वहीं इस साल बिना क्राउड़ के शो का आयोजन हुआ। मुसीबत के समय में भी विंस मैकमैहन ने धैर्य नहीं खोया और शो को सफलतापूर्वक आयोजित और टीवी पर देख रहे फैंस के लिए प्रसारित भी किया।
2 दिन तक चलने वाले रेसलमेनिया 36 में कुल 16 मुकाबले शामिल रहे। इसके अलावा शो को पहले से रिकॉर्ड कर लिया गया था और उसमें एडिटिंग कर मैचों को सिनेमैटिक लुक देना भी एक यादगार लम्हा साबित हुआ।